DJ की तेज आवाज से भरभराकर गिरा छज्जा, बच्चे की मौत

Bilaspur: बिलासपुर जिले में DJ की तेज आवाज के कारण एक मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई है.
dj

फाइल फोटो

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में DJ की तेज आवाज की वजह से बड़ा हादसा हो गया. यहां DJ की तेज आवाज से मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया. छज्जा गिरने की वजह से मलबे में 5 लोग दबकर घायल हो गए. इनमें से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

DJ की तेज आवाज से भरभराकर गिरा छज्जा

घटना बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार इलाके की है. 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा था. मल्हार में DJ की तेज आवाज के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही थी. बड़ी संख्या में युवक DJ की धुन पर डांस करते हुए गांव में भ्रमण कर रह थे. इस दौरान रविवार रात 8 से 9 बजे के बीच जब यात्रा केंवटपारा पहुंची तो DJ की आवाज सुनकर बच्चे भी देखने के लिए बाहर निकले. DJ की आवाज इतनी तेज थी कि वाइब्रेशन से भरभराकर मकान का छज्जा गिर गया.

हादसे में 5 लोग घायल

इस हादसे में दबने की वजह से 5 लोग घायल हो गए थे. आनन-फानन में सभी घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 11 साल के बच्चे प्रशांत केवट की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक घायलों में 2 बच्चों की हालत गंभीर थी. इनमें प्रशांत भी शामिल था. प्रशांत के सिर पर ज्यादा चोट और ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Narayanpur: नक्सलवाद पर बड़ी चोट! मुठभेड़ में जान बचाकर भागे ‘लाल आतंकी’, 1 नक्सली गिरफ्तार

जांच में जुटा प्रशासन

घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DJ संचालक, गाड़ी के ड्राइवर और आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए DJ को भी जब्त कर लिया गया है.

7 महीने पहले भी हुआ था हादसा

करीब 7 महीने पहले बलरामपुर जिले में भी DJ की तेज आवाज की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी. यहां DJ की तेज आवाज की वजह से एक युवक की सिर की नस फट गई थी. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था.

ज़रूर पढ़ें