Bilaspur: कांग्रेस में कलह! दीपक बैज ने राजेश पांडे से कहा – मुझसे नहीं, सुबोध से मांगिए माफी
Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस की कलह जारी है. पूर्व महापौर राजेश पांडे ने प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल के साथ कांग्रेस भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में गाली गलौज की थी. जिसका मामला तूल पकड़ता जा रहा है. निलंबन के डर से पूर्व महापौर राजेश पांडे रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मिलने गए थे. लगभग 3 घंटे बाद दीपक बैज ने उनसे मुलाकात की. पूर्व महापौर राजेश पांडे ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद उन्होंने दीपक बैज से माफी भी मांगी लेकिन दीपक बैज ने राजेश पांडे से कहा, अपने दुर्व्यवहार प्रदेश महामंत्री सुबोध के साथ किया है इसलिए बेहतर होगा आप उनसे माफी मांगिए.
ये भी पढ़ें- CG News: एक्शन में ACB की टीम, बिलासपुर-कवर्धा और कोरबा में 4 बर्खास्त GRP कांस्टेबलों के घरों पर मारा छापा
सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी – सुबोध हरितवाल
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पूर्व महापौर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पांडे उनसे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक वह उन्हें माफ नहीं करूंगी क्योंकि यह पूरा मामला गाली गलौज से जुड़ा है, जो राजेश पांडे ने सार्वजनिक तौर पर किया है. यही कारण है कि सुबोध हरितवाल ने कहां है कि राजेश पांडे को मीडिया के सामने माफी मांगनी होगी ऐसा नहीं करने पर वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे. कुल मिलाकर विवाद जारी है और कांग्रेस का यह विवाद छत्तीसगढ़ में गूंज रहा है.