सुशासन तिहार महिला की अनोखी डिमांड, आवेदन देकर की ऐसी मांग, सुनकर हो जाएंगे हैरान

CG News: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत अजीबो-गरीब मांग वाले आवेदन भी मिल रहे हैं. इसी बीच बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक गांव की महिला कोटवार ने सुशासन तिहार में आवेदन देकर सरकार से स्कूटी की मांग की है.
CG News

महिला ने की स्कूटी की मांग

CG News: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत अजीबो-गरीब मांग वाले आवेदन भी मिल रहे हैं. इसी बीच बिलासपुर जिले के तखतपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां ग्राम की महिला कोटवार ने सुशासन तिहार में आवेदन देकर सरकार से स्कूटी की मांग की है.

सुशासन तिहार शिविर में महिला ने मांगी स्कूटी

सुशासन तिहार शिविर के दौरान केकती गांव की महिला कोटवार रुही बाई ने एक आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव में मुनादी करने के लिए उन्हें रोज लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. गांव बड़ा होने के कारण पैदल मुनादी में काफी समय और मेहनत लगती है. ऐसे में यदि उन्हें स्कूटी उपलब्ध कराई जाती है तो काम भी आसानी से हो सकेगा और समय की भी बचत होगी.

ये भी पढ़ें- Naxali Surrender: मुठभेड़ के बीच दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, 5-5 लाख का था इनाम

सोशल मीडिया में वायरल हो रही अनोखी मांग

वहीं महिला कोटवार ये अनोखी मांग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें लोग कमेन्ट भी कर रहे है. कई लोगों ने इसे एक व्यावहारिक और सशक्त पहल बताया है. फिलहाल प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुशासन तिहार शिविर में इस तरह के आवेदन का सामने आना निश्चित ही यह दर्शाता है कि जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों को किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

ज़रूर पढ़ें