CG Local Body Election के लिए अरुण साव के घर पर बैठक, चार मंत्रियों ने मिलकर तैयार किया रोड मैप, कांग्रेस ने साधा निशाना

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.
cg local body election

अरुण साव के घर पर बैठक

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक सहित बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाने वाले हैं.

बीजेपी ने चुनाव के लिए तैयार किया एक्शन प्लान

उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बंगले में बीजेपी ने आगामी 10 दिनों के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इसमें चार मंत्रियों ने मंथन कर पूरा रोड मैप तैयार किया है. जिसमें बीजेपी 10 नगर निगमों में सम्मेलन करेगी. सम्मेलन में बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया जायगा. सम्मेलन में CM, मंत्री संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं जिला स्तर में आम सभाएं, रोड शो भी किया जायगा. इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के साथ वोट शेयर बढ़ाने टिप्स दिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: सही प्रत्याशी को टिकट तो बना ली नई पार्टी, नाम रखा ‘दुखी आत्मा पार्टी’

कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेगी BJP, कांग्रेस ने साधा निशाना

भाजपा निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी स्थिति और मजबूत करने सभी 10 नगर निगमों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, इस सम्मेलन में जहाँ कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जाएगा. वहीं सम्मेलन में आम जनता को जुटाकर बीजेपी के पक्ष में वातावरण भी बनाया जायगा. सम्मेलन के आलावा जिला स्तरों में आम सभाए, नुक्कड़ नाटकों के जरिये प्रचार, लोक कलाकारों के जरिये प्रचार, सघन जनसम्पर्क, डोर टू डोर कैंपेन भी भाजपा चलायगी. वहीं भाजपा के एक्शन प्लान पर कांग्रेस निशान साध रही है.

बीजेपी सभी 10 नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव जितने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. यहीं वज़ह है कि बीजेपी पूरे चुनाव में विशेष रणनीति के साथ काम कर रही है.बीजेपी अपने प्रचार में सरकार कि एक साल कि उपलब्धि और निकायों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना रही है, अब देखना होगा 11 फरवरी को वोटिंग के बाद 15 फरवरी को जब नतीजे आयेंगे तब शहर सरकार की सत्ता बीजेपी का कितना दबदबा दिखाई देगा.

ज़रूर पढ़ें