CG Local Body Election: सही प्रत्याशी को टिकट तो बना ली नई पार्टी, नाम रखा ‘दुखी आत्मा पार्टी’
पार्टी अध्यक्ष सुरेश सीहोर
भूपेंद्र साहू (बेमेतरा)
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. इससे पहले बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें प्रत्याशी को पार्टी से टिकिट नहीं मिलने से नाराज हो गए और दूसरी पार्टी बना ली. जिसका नाम ‘दुखी आत्मा पार्टी’ रखा है.
टिकट नहीं मिलने पर प्रत्याशी ने बनाई नई पार्टी
ये पूरा मामला बेमेतरा जिले के देवकर नगर पंचायत का है. पंचायत के लोगों को शिकायत है कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियां वार्ड के उपयुक्त प्रत्याशी का चयन नहीं कर रही है, और जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, वो सही नहीं है. बताया जाता है कि शिकायत के बाद भी जब प्रमुख पार्टियों ने सही उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया तो आक्रोशित शहरवासियों ने नई राजनीतिक पार्टी बना ली.
ये भी पढ़ें- CG News: घुसपैठियों को डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया खतरा, दीपक बैज बोले- अपराध नहीं हो रहा कंट्रोल
शहरवासियों ने “दुखी आत्मा पार्टी” का किया गठन
रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी की ओर से सही प्रत्याशी नहीं दिए जाने से नाराज होकर देवकर नगर पंचायत के निवासियों ने नई पार्टी का गठन कर लिया और सर्वसम्मति से सुरेश सीहोर को अध्यक्ष चुन लिया. पार्टी ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए.
सभी 15 वार्ड पर पार्टी ने प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बता दें कि नई राजनीतिक दल के गठन के बाद पार्टी अध्यक्ष सुरेश सीहोर ने देवकर नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की और फिर सभी ने मंगलवार को बारी-बारी से नामांकन दाखिल किया. नई पार्टी के गठन और प्रत्याशियों द्वारा नामांक करने की खबर से कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में हड़कंप मच गया है.