छत्तीसगढ़ में रेलवे का नया दौर: चल रहीं 46 हजार करोड़ की परियोजनाएं, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिए अहम निर्देश
सांसद बृजमोहन अग्रवाल की बैठक
CG News: रायपुर में 30 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस मीटिंग की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की. इस बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ में रेल यात्री सुविधाओं, नई परियोजनाओं, औद्योगिक विकास और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 46 हजार करोड़ की रेल परियोजनाएं चल रही हैं. साथ ही उन्होंने रेल ट्रैक के दोनों तरफ पौधारोपण और रेल मंडल में स्पोर्ट्स कोटे के पदों पर जल्द भर्ती की जाने के निर्देश भी दिए.
46 हजार करोड़ की परियोजनाएं
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ रेलवे के लिए रणनीतिक राज्य है, जो रेलवे की कुल आय का 16% योगदान देता है. वर्तमान में 46 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाएं चल रही हैं, लेकिन धीमी गति से काम होने से जनता में नाराजगी है. उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्रों में अंडरपास और ओवरब्रिज के कार्यों की समीक्षा कर प्राथमिकता से पूर्ण करने, नई रेल लाइनों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने, इसके नागपुर तक विस्तार, रीवा-बिलासपुर ट्रेन को रायपुर-दुर्ग तक बढ़ाने और राजनांदगांव-रायपुर पैसेंजर ट्रेन शुरू करने के निर्देश दिए.
रेल ट्रैक के दोनों तरफ पौधारोपण
उन्होंने पर्यावरण के लिए रेल ट्रैक के दोनों किनारे पौधारोपण की योजना 7 दिनों में प्रस्तुत करने और स्टेशनों पर सौर ऊर्जा के लिए सोलर पैनल लगाने का सुझाव दिया. साथ ही ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में स्टॉल बढ़ाने और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गढ़ कलेवा जैसे स्टॉल स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिले.
इस बैठक में रावघाट-धमतरी कनेक्टिविटी, औद्योगिक कॉरिडोर, रायपुर-अभनपुर रेल लाइन को धमतरी तक विस्तार, परमालकसा-खरसिया रेल लाइन के तहत जमीन खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध हटाने, रावघाट में प्रभावित ग्रामीणों को नौकरी, ट्रेनों के ठहराव, नई ट्रेनें, रिजर्वेशन काउंटर, कुली, वेंडर और हम्मालों की सुविधाओं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
ट्रेनों के रद्द और देरी पर चिंता
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ट्रेनों के रद्द होने और देरी पर चिंता जताते हुए कार्यों में तेजी, स्टेशनों के उन्नयन (अमृत स्टेशन योजना), आरक्षण कोटा बढ़ाने, रायपुर से पुरी तक वंदे भारत ट्रेन, छत्तीसगढ़ से रत्नागिरी और गोवा तक सीधी रेल सेवा, बिलासपुर से नाथद्वारा, रायपुर से जोधपुर ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाने, विभिन्न ट्रेनों के विस्तार और ठहराव, कोरोना काल से बंद स्टॉपेज बहाल करने, तिल्दा-नेवरा यात्रियों की समस्याओं, आरंग स्टेशन पर स्टॉपेज और टिकट आरक्षण केंद्र, अभनपुर में अंडरब्रिज, उरकुरा फाटक में ओवरब्रिज, जोरा में मेमू ट्रेन स्टॉपेज और रेल मंडल में स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती व राष्ट्रीय खिलाड़ी मीना साहू को नियमित करने के निर्देश दिए.