Budget 2025 पर छत्तीसगढ़ के नेताओं की आई प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा

Budget 2025: शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने बजट 2025 पेश किया. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. जानिए किसने क्या कहा-
budget_2025_cg_news

Budget 2025 पर छत्तीसगढ़ के नेताओं की प्रतिक्रिया

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 जनवरी को बजट 2025 पेश किया. इस बजट के बाद छत्तीसगढ़ के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है. CM विष्णु देव साय ने इस बजट को लोगों के सपने का बजट कहा. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह किसानों के लिहाज से बेहद अहम बजट है. वहीं, पूर्व CM भूपेश बघेल ने इस बजट को लेकर कहा कि मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों , किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं. पढ़िए इस बजट को लेकर किसने क्या कहा-

बजट पर क्या बोले CM विष्णु देव साय

CM विष्णु देव साय ने बजट 2025 को भारत की जनता के सपनों का बजट बताया. उन्होंने कहा- ‘जिसे कोई नहीं पूछता, उसे मोदी जी पूछते हैं. यह बजट भारत के हर व्यक्ति के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को पूरे छत्तीसगढ़ के तरफ से बहुत-बहुत बधाई देते हैं.’

ओपी चौधरी ने बताया अहम बजट

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को किसानों के लिए काफी अहम बताया. उन्होंने कहा-‘यह बजट किसानों के लिहाज से बेहद अहम है.’

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया ऐतिहासिक बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपए तक के वार्षिक आमदनी वालों को टैक्स से मुक्त रखा गया है. किसान क्रेडिट कार्ड, जिसको अटल बिहारी जी ने शुरू किया था उसकी लिमिट को पूरे हिंदुस्तान के किसानों के लिए 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक किया गया है. यह आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है.

बजट पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

बजट 2025 को लेकर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों , किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है.’

क्या बोले PCC चीफ दीपक बैज?

बजट 2025 को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- ‘यह अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाने वाला घोर निराशाजनक बजट है. दावा था 8 से 9 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ रेट का लेकिन हकीकत 7 प्रतिशत से कम है. मोदी सरकार का फोकस केवल बिहार चुनाव पर है, जहा इसी वर्ष अक्टूबर नवंबर में चुनाव है. मखाना बोर्ड केवल बिहार के लिए देश के बाकी किसान भाजपा सरकार के फोकस में नहीं हैं.’

ज़रूर पढ़ें