Chhattisgarh में CM साय और ओपी चौधरी का नाम लेकर व्यापारियों ने GST अफसर को धमकाया, कांग्रेस ने घेरा

Chhattisgarh: रायपुर में दो कारोबारियों ने CM साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का नाम लेते हुए GST अफसरों से बदसलूकी करते हुए धमकी दी थी. मामला सामने आने के बाद जहां कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. वहीं, CM साय के निर्देश के बाद टीम ने छापा मारा है.
Chhattisgarh

GST टीम की रेड

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो व्यापारियों ने GST टीम की महिला अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी. साथ ही अधिकारियों को CM विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का नाम लेते हुए धमकी भी दी. प्रदेश कांग्रेस ने इसका ऑडियो शेयर करते हुए सवाल खड़े किए थे. CM साय तक मामला पहुंचा तो निर्देश के बाद व्यापारियों के ठिकाने पर टीम ने छापा मारा. पढ़ें पूरी स्टोरी-

GST अधिकारियों से बदसलूकी

इन दिनों प्रदेश में स्टेट GST विभाग की टीम लगातार फेक और संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्क पैरामीटर के आधार पर भौतिक सत्यापन की कार्रवाई कर रही है. इस दौरान रायपुर के कारोबारियों की शिकायत मिलने पर जांच की जिम्मेदारी GST विभाग की निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा को दी गई. जांच के दौरान व्यापारियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी.

जानें पूरा मामला

रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कॉलोनी गुढियारी के मुनीश कुमार शाह और मेसर्स जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिली थी.
फर्म का पता जानने के लिए निरीक्षक रितु सोनकर ने व्यापारी को कॉल किया. इस दौरान व्यापारी फर्म का पता बताने में आनकानी करने लगा. इसके बाद व्यापारी से महिला निरीक्षक ने फोन पर ही पूछ लिया कि आपका फर्म चालू है या नहीं तो वह भड़क गया और धमकाने लगा.

ऑडियो वायरल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने महिला निरीक्षक और व्यापारी के बीच बातचीत का ऑडियो शेयर किया. इस ऑडियो में व्यापारी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि सरकार बनाई है. अभी विष्णु देव साय- ओपी चौधरी को फोन लगाता हूं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ऑडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘सुनिए मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री के करीबी लोग किस कदर अहंकार के नशे में चूर हैं. सत्ता के मद में चूर व्यापारी ने अपना कर्तव्य निभा रही महिला जीएसटी अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने तक की दे डाली धमकी. इसीलिए तो हम पूछ रहे हैं की सरकार कौन चला रहा है ???’

ये भी पढ़ें- CG News: B.Ed, D. EL. Ed समेत इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की आवंटन तारीख जारी

GST टीम ने मारा छापा

इस मामले में जानकारी मिलने के बाद CM विष्णु देव साय ने एक्शन के निर्देश दिए. इसके बाद GST की टीम ने शुक्रवार को टैक्स चोरी के शक में शंकर निगम स्थित माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में छापा मारा. सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच केंद्रीय GST के 10 से 12 अफसर कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर तमाम कागजों के खोजबीन करने में जुट गए.

ज़रूर पढ़ें