भूपेश बघेल के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, इस केस में बुरी तरह फंस गए पूर्व मुख्यमंत्री!

पूर्व CM भूपेश बघेल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महादेव बेटिंग ऐप केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज की है. CBI की इस FIR में पूर्व CM बघेल को नंबर 6 का आरोपी बनाया गया है.
भूपेश बघेल पर FIR
CBI ने महादेव बेटिंग ऐप केस में कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की है. इस FIR में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल को 6 नंबर का आरोपी बनाया गया है. FIR में बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं.
राजनीतिक हलचल तेज
पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. विपक्ष ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
क्या हैं भूपेश बघेल के खिलाफ आरोप?
भूपेश बघेल के खिलाफ आरोप हैं कि पूर्व सीएम भूपेश ने अपने कार्यकाल में महादेव सट्टा एप को संरक्षण दिया था. इसके बदले में तत्कालीन सीएम को 508 करोड़ रुपए की प्रोटेक्शन मनी देने का दावा किया गया था. हालांकि कांग्रेस भूपेश बघेल ने इस दावे को इनकार करते हुए कहा था कि छवि खराब करने के लिए यह किया गया है. बता दें कि महादेव सट्टा एप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर है, जो दुर्ग के भिलाई का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए डबल गुड न्यूज, आज से पेट्रोल और शराब हुई सस्ती
क्या है महादेव सट्टा घोटाला ?
महादेव सट्टा एप की जांच अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी. कांग्रेस सरकार के समय ED ने जांच शुरू की थी. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में मामला दर्ज हुआ था. ईडी ने 6 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था. घोटाला धोखाधड़ी के जरिए किया गया है. जनवरी 2024 तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश भर में लगभग 600 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. घोटाले के तार दुबई तक जुड़े हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग ऐप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर CBI को सौंप दी थी.