CBI Raid In CG: ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पर CBI का छापा, कल मकान को किया था सील

CBI Raid In CG: छत्तीसगढ़ में कल CBI ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. आज CBI की छापेमारी का दूसरा दिन है. वहीं आज सीबीआई की टीम ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर से छापेमारी की. कल उनके घर को सील किया गया था.
CBI Raid In CG

अभिषेक माहेश्वरी का घर

CBI Raid In CG: छत्तीसगढ़ में कल CBI ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. आज CBI की छापेमारी का दूसरा दिन है. वहीं आज सीबीआई की टीम ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर फिर से छापेमारी की. कल उनके घर को सील किया गया था.

ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI का छापा

CBI ने आज एक बार फिर ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पर छापा मारा. अभिषेक माहेश्वरी के पैतृक गांव का नाम डोंगरगांव है. CBI की टीम सनसिटी मकान नंबर 28 के घर में पहुंची. बता दें कि कल CBI ने इनके मकान की सील किया था. आज उनके घर में फ़ाइलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: 250 रुपये के लिए झगड़ा, फिर पति ने पत्नी पर फेंक दी गर्म दाल

कल उनके मकान को किया था सील

CBI की टीम ने कल ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर भी छापा मारा था, लेकिन उनके घर पर कोई मौजूद नहीं होने के कारण CBI ने घर को सील कर दिया. यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप से जुड़े कथित घोटाले की जांच के तहत की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें