CG Assembly Budget Session Highlights: सदन में उठा भारतमाला, केलो प्रोजेक्ट का मुद्दा, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही शुरू पूरी हो गई. सदन की कार्यवाही को 17 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है. प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष ने भारतमाला परियोजना में मुआवजे का मामला उठाया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री टंकराम वर्मा और केदार कश्यप के विभागों से जुड़े सवालों पर होगी चर्चा. भाजपा विधायक अनुज शर्मा ई-वे बिल जांच के नाम पर हो रही अवैध वसूली का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए उठाएंगे. विधायक ओंकार साहू धमतरी जिले में अवैध प्लॉटिंग का मामला सदन में उठाएंगे. छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक सहित विभिन्न विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा. मंत्री रामविचार नेताम के विभागों से जुड़ी बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज –