CG Assembly Budget Session Highlights: हंगामेदार रहा सदन का चौथा दिन, दीपक बैज की रेकी, डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम का गूंजा मुद्दा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. विधानसभा बजट सत्र से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज.
cg_assembly

छत्तीसगढ़ विधानसभा

CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. दीपक बैज के घर की रेकी करने को लेकर विपक्ष ने नारे लगाए और बाहर या गए. इसके बाद पूरे दिन के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. वहीं सत्ता पक्ष से विधायकों ने डिजिटल अरेस्ट , साइबर क्राइम और प्रदेश में हो रहे अपराधों को लेकर जानकारी मांगी. CM विष्णु देव साय ने CGPSC की जांच को लेकर जानकारी दी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण को सदन पटल पर रखा और उसकी जानकारी दी. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र केचौथे दिन की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-

1 of 1
Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यावाही पूरी

विधानसभा सत्र सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: दुर्ग से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने के लिए अशासकीय संकल्प पारित

भाजपा विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग से अयोध्या तक प्रतिदिन ट्रेन चलाने का अशासकीय संकल्प लाया

सदन में अशासकीय संकल्प सर्व सहमति से पारित

अशासकीय को लेकर विधायक रिकेश सेन का बयान

अयोध्या के लिए एक ट्रेन बस ट्रेन चलता था

सदन से अनुरोध किया 7 दिन चलना चाहिए

बहुत सारे लोग राम के ननिहाल से अयोध्या के लिए जाना चाहते हैं

500 साल बाद भगवान राम की वापसी हुई है.

दुर्ग से अयोध्या तक प्रतिदिन ट्रेन चलाया जाए.

सदन से परिचालन के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है.

सनातन विरोधी सदन से बाहर थे.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष दोनों ने गंगा में स्नान नहीं किया

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: CGPSC की जांच को लेकर सीएम साय ने जानकारी

CGPSC की जांच हमने CBI को सौंपी है कुछ आरोपी अभी जेल के अंदर है

पिछली सरकार की प्राथमिकता नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं था,

हमारी सरकार ने नक्सलियों से लड़ाई जारी रखी है

हमारी सरकार ने सबसे अच्छी पुनर्वास नीति बनाई है

हमारे जवान नक्सल मोर्चे में तैनात है,

केंद्रीय गृहमंत्री ने मार्च 2026 नक्सल वाद खात्मे का समय रखा है

हम तय समय से पहले नक्सलवाद खत्म कर देंगे

निकाय चुनाव में पहली बार ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब 4 हजार की जगह साढ़े पांच हजार की राशि मिल रही है,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: सीएम साय सरकार के कामों की दे रहे जानकारी

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा – प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्यांश कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया पूछना चाहता हूं.

गरीब लोग कांग्रेस के प्राथमिकता में नहीं थे.

सीजीपीएससी के मामले को सीबीआई लगातार जांच कर रही है.

बोली का जवाब को बोली गोली का जवाब गोली से देंगे.

मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने के लिए संकल्पित है.

जल जीवन मिशन में पिछली सरकार ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया.

कांग्रेस की कुशासन ने प्रदेश की छवि को खराब किया है.

परिवारवादी पार्टी के लोकतंत्र की दुहाई देते हैं.

भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पर काम किया है.

25 लाख से ज्यादा किसानों ने धान बेचा.

कांग्रेस आरोप लगा रही थी किसानों की धान खरीदी नहीं हो रही.

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: विधानसभा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने पेश किए आपराधिक आंकड़े

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सवाल पर दी जानकारी

प्रदेश में लूट,हत्या,रेप,चोरी,डकैती के आंकड़े बताएं

2024 में 1027 और 2025 में 87 हत्याएं हुई

2024 में 54 और 2025 में डकैती की 2 घटना हुई

2024 में 2,980 और 2025 में 211

रेप की घटना हुई

2024 में 3,333 और 2025 में 311 अपहरण हुए

2024 में 7,288 और 2025 में 672 चोरी की घटना दर्ज

2024 में 424 और 2025 में 34 लूट की घटना हुई

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: सदन की कार्यवाही 3 बजे तक लिए स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन

सदन की कार्यवाही 3 बजे तक लिए स्थगित

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: वन मंत्री केदार कश्यप ने विपक्ष पर साधा निशाना

विधानसभा में विपक्ष ने दिनभर के सत्र का किया बहिष्कार

इस मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा

विपक्ष ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान व्यवस्थाओं पर सवाल किया

शून्यकाल में विपक्ष अपनी बातों को रख सकता था

राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखनी थी

पीसीसी अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस सब चुनाव हार चुकी है

पीसीसी अध्यक्ष अपने क्षेत्र का चुनाव भी हार गए

ईडी अपना काम कर रही है: केदार कश्यप

दीपक बैज को वास्तविक स्थिति को जनता के सामने लाना चाहिए

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: NHM में गड़बड़ी को होगी जांच

सदन में उठाया कोंडागांव में NHM में गड़बड़ी का मामला

कोंडागांव की विधायक लता उसेंडी दी ने उठाया सवाल

जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की घोषणा होगी विभागीय जांच

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को लेकर दी जानकारी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को सदन के पटल पर रखा

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा

पूरे प्रदेश में उत्साह जनक आर्थिक प्रगति नजर आ रही है

राष्ट्रीय औसत से ज्यादा प्रदेश की GSDP में ग्रोथ हुआ

GSDP 2023- 24 में 3,06,712 करोड़ से बढ़कर 2024- 25 में 3,29,752 करोड़ होना संभावित है

यह गत वर्ष की तुलना में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि है

कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र,सेवा क्षेत्र में योगदान अधिक है

पर कैपिटल इनकम में भी छग में वृद्धि हो रही है

छग में प्रति व्यक्ति आय में 9.37 % की वृद्धि दर है

जबकि देश में प्रति व्यक्ति आय वृद्धि दर 8.66 % रही

राष्ट्रीय औसत की तुलना में वृद्धि दर में बढ़ोतरी हुई

प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 62हजार 870 रुपए, जबकि देश में प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 162 रुपए है

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: प्रश्नकाल में डिजिटल अरेस्ट का मुद्दा गूंजा, विजय शर्मा ने दिए जवाब

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक का सवाल

जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी

प्रदेशभर में 168 करोड़ रु की ठगी हुई है

722 ठगों में 300 के खिलाफ कार्रवाई हुई है

ठग के खातों से 4 करोड़ 13 लाख रु होल्ड हुआ है

ठगों से 5 करोड़ 20 लाख रु पीड़ितों को दिए है

प्रदेश में अब तक डिजिटल अरेस्ट के 12 मामले आए

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: साइबर क्राइम में डिजिटल अरेस्ट किए जाने का मामला सदन में उठा

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया, डिजिटल अरेस्ट के 12 प्रकरण सामने आए हैं. इन सभी प्रकरण में कार्रवाई की गई है.

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- 168 करोड़ रुपए साइबर ठगों ने वसूली है. कितनी राशि ठगे गए लोगों को वापस किए गए?

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया- 168 करोड़ रुपए की राशि ठगी गई थी जिसमें से करीब पाँच करोड़ 20 लाख रुपए की राशि वापस कराई गई है.

अजय चंद्राकर ने पूछा- 1795 बैंक खाते चल रहे हैं. 921 खातों में ठगी की रकम वसूली गई थी, लेकिन इन खातों को अब तक बंद नहीं की गई है. इसकी क्या वजह है?

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- ठगी की रकम एक खाते से दूसरे खाते में शिफ्ट किया जाता है. प्रारंभिक खाते को बंद किया जाता है.

अजय चंद्राकर ने कहा – 722 साइबर ठगों को चिन्हित किया है इनमे से करीब तीन सौ के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बाकी बचे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी?

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- बीते साल 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का डिजिटल ट्रांजिक्शन हुआ है. भारत का डिजिटल ट्रांजिक्शन जर्मनी भी अपना रहा है. सब्जी बेचने वालों को भी डिजिटल ट्रांजिक्शन से भुगतान किया जा रहा है. डिजिटल ट्रांजिक्शन के साथ साथ साइबर क्राइम भी बढ़ा है. सायबर क्राइम दुनिया की चिंता है. केंद्र सरकार भी इसकी रोकथाम करने के प्रयास कर रही है. राज्य में जो मामले कार्रवाई के लिए बचे हुए हैं उनके ख़िलाफ़ भी जल्द कार्रवाई होगी.

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- साइबर क्राइम को रोकने क्या विशेषज्ञता है?

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- सायबर अपराध सिर्फ राज्य का विषय नहीं है. राज्य में नई सरकार बनने के बाद एक साइबर भवन का निर्माण किया गया. आधुनिक डिवाइस लाए गए हैं.

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- उपकरण जुटा लिए गए हैं ये अच्छी बात है लेकिन उन उपकरणों को चलाने के एक्सपर्ट कितने हैं? साइबर थाना खोलने की घोषणा सदन में हुई थी क्या खुल गया?

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- पाँच संभाग रेंजों में थानों को सायबर थानों में अपग्रेड किया गया है. सभी थानों में सायबर सेल खोली जा रही है. पाँच एक्सपर्ट इंगेज करने की प्रक्रिया बढ़ाई है. एक्सपर्ट बाहर से नहीं आ सकते. जो मैनपावर हैं उससे ही चिन्हांकित किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग दिलाई जा रही है. इंडियन सायबर क्राइम सेंटर से 129 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है.

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: सदन में गूंजा प्रदेश में साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट मामला

प्रदेशभर में 168 करोड़ रुपए ठगों के द्वारा लोगों से ठगे गए

छत्तीसगढ़ में अब तक डिजिटल अरेस्ट के 12 प्रकरण आए

पुलिस ने सभी मामलों पर प्रारंभिक कार्रवाई की,

ठगों से वसूल की गई 5 करोड़ 20 लाख रुपए पीड़ितों को वापस किया गया,

4 करोड़ 13 लाख की राशि को खातों के माध्यम से होल्ड किया गया है,

ठगी के बाद 1795 बैंक खाता अभी भी एक्टिव हैं,

921 खातों में एक से अधिक बार ट्रांजेक्शन किया गया,

खातों को फ्रिज नहीं करने पर भाजपा विधायक ने प्रश्न पूछा,

मंत्री विजय शर्मा का बयान कहा – पहला खाता अनिवार्य तौर पर फ्रिज किया जाता है,

लिंक खातों को फ्रिज नहीं किया जाता है सिर्फ राशि को होल्ड किया जाता है,

पुलिस ने मामलों में 722 लोगों को आरोपी बनाया है,

पुलिस ने 722 में से 347 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,

साइबर क्राइम को रोकने एक्सपर्ट की व्यवस्था पर भाजपा विधायक ने पूछा सवाल,

विजय शर्मा ने कहा अभी तक 723 आरोपी ही चिन्हांकित किया गया इनकी संख्या कहीं ज्यादा है,

अन्य की गिरफ्तारी और पाताशाजी की प्रक्रिया जारी है,

अजय चंद्राकर ने पूछा प्रदेश में कितने साइबर थाने खोले गए,

मंत्री विजय शर्मा का बयान 1 साइबर भवन शुरू किया गया,

51 लाख सॉफ्टवेयर विभाग के द्वारा खरीदा गया,

सायबर क्राइम को रोकने अत्याधुनिक मशीनरी की खरीदी की गई,

प्रदेश के सभी 5 रेंज में सायबर थानों की स्थापना की गई,

सभी 33 जिलों में साइबर सेल खोला गया है,

प्रदेश के 6 पुलिस अधिकारी सायबर कमांडों की ट्रेनिंग ले रहे हैं,

साइबर एक्सपर्ट की सेवाएं विभाग के द्वारा ली जा रही है,

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने लोकतंत्र की हत्या का लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतंत्र को हत्या की जा रही है

हमारे प्रदेश अध्यक्ष के यहां आने जाने वालों के साथ रेकी की जा रही है

दंतेवाड़ा में जिला पंचायत और जनपद पंचायत कांग्रेस का बन सकता है

ऐसे में बीजेपी डराने धमकाने का प्रयास कर रही है

ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश कार्यालय ED पहुंची है

हमलोग को डराने और बीजेपी जैसा चाहती है वैसा कराने की कोशिश कर रही है

बीजेपी की सरकार एक ही रास्ते में चलती है.

कांग्रेस विधायकों ने किया दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार

‘आज दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार करते हैं’

‘कांग्रेस आज बड़ी बैठक करने जा रही है ‘

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: हंगामे के बीच पूरा विपक्ष स्वमेव हुआ निलंबित

सदन के गर्भ गृह में उतरा विपक्ष

नारेबाजी करते हुए विपक्ष गर्भ गृह में इकट्ठा हुआ

जमकर नारेबाजी जारी

गर्भ गृह में उतरने से पूरा विपक्ष स्वमेव हुआ निलंबित

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: सदन में लगे भाजपा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी ने नारे

विपक्ष ने सदन में शुरू की नारेबाजी

भाजपा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के लगाए नारे

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: विधानसभा की कार्रवाई फिर से शुरू

कांग्रेस के विधायक फिर से सदन में कर रहे हंगामा

पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर में रेकी हो रही है.

सदन के अंदर कांग्रेस के विधायक लग रहे नारे

सदन में रेकी करना बंद करो के नारे लगाए जा रहे हैं

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के रेकी मामले में हंगामा

प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के रेकी मामले में हंगामा

कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर हंगामा कर रहे है

कांग्रेस विधायकों ने लगाए नारे

बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है

Vistaar News Desk

CG Assembly Budget Session LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

सत्र शुरू होते ही 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

1 of 1

ज़रूर पढ़ें