CG Assembly Budget Session Highlights: बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से पूछे सवाल, शुक्रवार तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही
CG Assembly Budget Session Highlights: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गई है. विधानसभा बजट सत्र से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Budget Highlights : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. गुरुवार को सत्र के तीसरे दिन सदन में जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठा. इसके अलावा ध्यानाकर्षण के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य तीखे सवाल करते नजर आए. 24 फरवरी से शुरू हुए इस सत्र में PHE, अमृत मिशन योजना और भुईयां पोर्टल का मुद्दा गूंजा. सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपने ही मंत्रियों को घेरा और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को सदन में अनूपुरक बजट पारित हुआ था. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही से जुड़ी सभी अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-
1 of 1
1 of 1