CG Assembly Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण पर सियासत, कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, BJP ने किया पलटवार

राज्यपाल रमेन डेका और भूपेश बघेल
CG Assembly Budget Session: 24 फरवरी 2025 से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. पहले दिन सदन में राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण दिया. 45 मिनट के अभिभाषण में राज्यपाल रमेन डेका ने राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ की. वहीं इसे लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल पर निशाना साधा उन्होंने उनके भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया.
राज्यपाल ने अभिभाषण में की सरकार की तारीफ
राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई. राज्यपाल ने साय सरकार के काम-काज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा की रजत जयंती वर्ष है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है. सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है. सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है. खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है. किसानों के जीवन में खुशहाली आई है. राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है. जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है. 69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है.
ये भी पढ़ें- Vistaar News मल्टीमीडिया के MD मुकेश श्रीवास्तव की मां का निधन, CM विष्णु देव साय ने जताया दुख
राज्यपाल के अभिभाषण का झूठ का पुलिंदा – भूपेश बघेल
राज्यपाल के अभिभाषण पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में नया कुछ नहीं था. कांग्रेस सरकार की योजनाओं का उल्लेख अभिभाषण में किया गया. योजनाओं का नाम बदलने का काम सरकार ने किया. सरकार ने पुराने आंकड़ों को कॉपी पेस्ट करने का काम किया. राज्यपाल का अभिभाषण देने का मन नहीं था. उन्होंने कहा कि सरकार के पास नई सोच नहीं है. राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की नई सोच दिखाई नहीं दी. सभी मायनों में सरकार फेल है. राज्यपाल के अभिभाषण में पुरानी बातें हैं या तो झूठ का पुलिंदा है.
कांग्रेस को सवाल उठाने का कोई हक नहीं – राजेश मूणत
भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी विधायक राजेश मूणत पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अभिभाषण एक साल में हुए विकास का दस्तावेज है. कांग्रेस ने गरीबों के मकान को रोकने का काम किया. आज सरकार ने 18 लाख मकान आवंटित किए. महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख माताओं को राशि दी. कांग्रेस को अभिभाषण पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं.