CG Board Result: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन कुमार ने किया टॉप, यहां चेक करें रिजल्ट

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. CM विष्णु देव साय ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया.
CG Board Result

फाइल इमेज

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. CM विष्णु देव साय ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया. जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है.

10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. CM विष्णु देव साय ने रिजल्ट जारी किया. इस बार 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है. इसमें 80.70% छात्रा और 71.39% छात्र पास हुए है.

इशिका बाला और नमन कुमार ने किया टॉप

10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की इशिका बाला ने 99.17% और नमन कुमार ने भी 99.17% के साथ टॉप किया है. वहीं लिवयांश देवांगन ने 99% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इसके अलावा रिया केवट को 98.83% के साथ तीसरा स्थान मिला है.

10वीं टॉपर्स की लिस्ट

  1. इशिका बाला, नमन कुमार खूंटिया- 99.17%
  2. लिव्यांश देवंगन- 99%
  3. रिया केवट, तिपेश प्रसाद यादव, हेमलता पटेल – 98.83%
  4. अविनाश कुमार साहू, प्रवीण प्रजापति, जयेंद्र जायसवाल, जीवन समदर- 98.67%
  5. कालिंदी पटेल, मेधा चंद्रा, जतिन कुमार नरेति, युवराज- 98.50%
  6. कंचन बाला, प्रिंसी चंद्रकार, सौरभ, वैष्णवी देवंगन,आरती भोज, नमन कुमार ठाकुर, कोमल यादव, पायल, धीमन वर्मन, साई संजना,देवड गौड़े, प्रियंका मुचाकी- 98.33%
  7. भावना साहू, रिया देवंगन, सिया साहू, सिरमन कश्यप, पूर्णिमा, आयुष कुमारी, अनुष्का सिंह- 98.17%
  8. खुशबू सेन, 98 परसेंट, पूर्वी साहू- 98 %
  9. महक, योगिता वर्मा, बर्षा प्रियदर्शिनी परिदा – 97.83%
  10. राम सोनी, अंजलि साहू, नेहा चक्रधारी – 97.67%

यहां चेक करें अपना रिजल्ट?

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.nic.in पर जारी होगा.

ये भी पढ़ें- CG Board Result: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, कांकेर के अखिल बने टॉपर, तुरंत ऐसे चेक करें परिणाम

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • 10वीं-12वीं बोर्ड छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर CGBSE Class 10th Result 2025 या CG Board Class 12th Result 2025 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि की डिटेल्स सब्मिट करें.
  • सब्मिट करते ही आपकी स्क्रीन पर बोर्ड रिजल्ट आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट चेक करें CG बोर्ड रिजल्ट

छात्र-छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बच्चों को किसी प्रकार का तनाव होता तो नंबर पर सलाह ले सकते हैं, जहां करियर काउंसलर छात्रों के सवालों का जवाब देंगे. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18 00 233 4636 भी जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें