CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप

CG Board Result: इस साल CG Board के 10 वीं कक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिनमें से 75.6%  छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 80.7% पास हुए हैं.
Chhattisgarh News

10वीं टॉपर सिमरन शब्बा और 12वीं टॉपर महक अग्रवाल

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है. 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ टॉप किया है. 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टापर रहीं. बता दें कि 10वीं के टॉप सूची में कुल 59 नाम शामिल हैं. वहीं 12वीं के टॉप की सूची में कुल 20 नाम शामिल हैं. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.

इस साल CG Board के 10 वीं कक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिनमें से 75.6%  छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 80.7% पास हुए हैं. नतीजे जारी होते ही छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://results.cg.nic.in/ में जाकर रिजल्ट देख सकेंगे.

सिमरन शब्बा ने 10वीं में किया टॉप

सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ 10 वीं में टॉप किया है. आत्मानंद विद्यालय की छात्रा है टापर. सिमरन शब्बा जशपुर की रहने वाली है.

Chhattisgarh News
10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

12 वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है. इसके बाद प्रीती और आयुषी दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं.

Chhattisgarh News
12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए सुविधा 

छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग के लिए सीजी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800-233-4363 भी जारी किया है. इस नंबर पर 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श मिलेगा.  पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित हुए था. 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था. 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था.

ज़रूर पढ़ें