CG Budget 2025 Highlights: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश, जानें इस पिटारे में किसे क्या मिला?
CG बजट 2025 LIVE अपडेट
CG Budget 2025 LIVE Highlights: छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Choudhary) ने 3 मार्च 2025 को पिटारा (CG Budget 2025) खोला. उन्होंने प्रदेश की साय सरकार का दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश किया. वित्त मंत्री चौधरी ने कुल 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ रहा. साथ ही 10 नई योजनाओं का भी ऐलान किया.
विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया. इसके बाद विधानसभा में बजट पेश होने से पहले साय सरकार की एक कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के बाद उसे सदन में पेश किया गया. साय सरकार का यह बजट बेहद ही खास रहा क्योंकि 100 पेज के इस बजट को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद अपने हाथों से लिखा था. साय सरकार का यह बजट GATI थीम पर आधारित रहा, जिसका फुल फॉर्म है- G- Good Governance, A- Accelerating Infrastruce, T- Technology and I- Industiral Growth. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को छत्तीसगढ़ की ग्रोथ स्टोरी के ASTHA का प्रतीक बताया, जिसका मतलब है- A- Aspirational, S- Strategic, T- Transformational, H- Honest and A-Action. उन्होंने कहा- यह बजट हमारे ऑनेस्ट एक्शन की रूपरेखा है.
बजट 2025 पेश होने के बाद CM विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा- ‘आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है. हमारे विद्वान वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रस्तुत किया है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता को मैं नमन करता हूं. यह छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का बजट है. यह छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने का बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.’ छत्तीसगढ़ बजट 2025 में किसे क्या मिला इसकी हर अपडेट के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग पेज की हाइलाइट्स-