CG Budget 2025: क्या है छत्तीसगढ़ बजट की ‘GATI’ थीम और क्यों है ये ‘ASTHA’ का प्रतीक?
क्या है GATI थीम?
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने राज्य का 25वां बजट (CG Budget 2025) पेश कर दिया है. 3 मार्च को सदन में वित्त मंत्री ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ रुपए का बजट पेश करते हुए राज्य की जनता के लिए पिटारा खोला. यह बजट छत्तीसगढ़ की प्र-गति यानी ‘GATI’ थीम पर आधारित रहा. साथ ही वित्त मंत्री ने इसे ‘ASTHA’ का प्रतीक भी बताया. जानिए क्या है GATI और ASTHA का फुल फॉर्म-
‘GATI’ थीम पर CG बजट 2025
छत्तीसगढ़ का बजट 2025 GATI थीम पर आधारित रहा. बजट पेश करते हुए सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- ‘अध्यक्ष महोदय, इस बजट के शुरूआत में मैं GYAN अर्थात् अंत्योदय या समावेशी विकास को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीति GATI का जिक्र करना चाहूंगा. GATI का अर्थ है :-
G-Good Governance (गुड गवर्नेंस)
A- Accelerating Infrastructure (ऐक्सलरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर)
T- Technology (टेक्नोलॉजी)
I- Industrial Growth (इंड्रस्ट्रियल ग्रोथ)
उन्होंने आगे कहा- ‘GATI न केवल GYAN के कल्याण के लिए अनिवार्य है, बल्कि हमारे 2030 तक के मध्यकालिक लक्ष्य और 2047 तक के विकसित छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक लक्ष्य को भी प्राप्त करने के लिए जरूरी है.’
वित्त मंत्री ने बताया ASTHA का प्रतीक
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को आस्था का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा- ‘यह बजट छत्तीसगढ़ की ग्रोथ स्टोरी के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है.’
ASTHA अर्थात-
A- Aspirational (यह बजट एस्पिरेशनल है)
S- Strategic (यह बजट स्ट्रैटजिक है)
T- Transformational (यह बजट ट्रांसफॉर्मेशनल है)
H- Honest (ऑनेस्ट)
A- Action (यह बजट हमारे ऑनेस्ट एक्शन की रूपरेखा है)
ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी राहत, बजट में घटाए गए पेट्रोल के दाम
छत्तीसगढ़ बजट 2025
छत्तीसगढ़ के बजट 2025 में हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है. इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं, ग्रामीण एवं शहरी विकास, उद्योग, जनजातिय विकास, सामाजिक विकास, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, परिवहन समेत हर वर्ग और क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है.