CG Budget 2025: कल पेश होगा साय सरकार दूसरा बजट, विपक्ष ने साधा निशाना, जानिए क्या रहेगा खास
छत्तीसगढ़ का बजट
CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ में सरकार कल बजट पेश करने जा रही है. प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद यह दूसरा बजट होगा. बजट को लेकर प्रदेश के हर वर्ग को उम्मीदें है. कहा जा रहा है कि इस बार बजट का आकार पिछले बार की तुलना में ज्यादा होगा. हालांकि बजट को लेकर अब भी मंथन का दौर जा रही है.
कल पेश होगा साय सरकार का दूसरा बजट
छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद से अब तक बजट का आकार 22 गुना बढ़ चुका है. बतौर वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना दूसरा बजट पेश करने वाले है. इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश होने का अनुमान है. ऐसे में हर वर्ग को उम्मीद है तो वहीं इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है.
जानिए कैसा रहा बजट का इतिहास
छत्तीसगढ़ में पिछले 25 सालों में बजट का आकार लगातार बढ़ता गया है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद रामचंद्र सिंहदेव ने साल 2001-02 में 7 हजार 294 करोड़ का पहला बजट पेश किया था.
- साल 2009-10 में 23 हजार 482 करोड़ रुपए का रहा प्रदेश का बजट
- साल 2019-20 में 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए रहा प्रदेश का बजट
- साल 2024-25 में 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए का बजट पेश हुआ था. वहीं इस बार 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश होने का अनुमान है.
हर वर्ग से मांगा गया था सुझाव
मध्यप्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ की विकास लगातार होता रहा है. अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ का पहला बजट 2001-02 में सदन के पटल पर रखा गया. उस दौरान प्रदेश का बजट महज 7 हजार 294 करोड़ रुपए का रहा है. प्रदेश के पहले वित्तमंत्री के रूप में रामचंद्र सिंहदेव ने बजट पेश किया था. अलग राज्य बनने के बाद से हर बार प्रदेश के बजट का आकार बढ़ता गया है. पिछले बजट में यह आकार बढ़कर 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए का हो गया. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सरकार के बजट का आकार 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा. जिसमें प्रदेश के सर्वांगीण विकास का रोडमैप होगा. यह भी कहा जाता है कि किसी राज्य में बजट का आकार बढ़ना वहां के आर्थिक विकास का संकेत है. हालांकि सियासी बयानबाजी के इतर नजर डाले तो बीते 25 सालों में छत्तीसगढ़ ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है.
ये भी पढ़ें- Ambikapur: मंजूषा भगत ने ली मेयर पद की शपथ, CM विष्णु देव साय हुए शामिल, कांग्रेस ने किया बहिष्कार
प्रदेश को बर्बाद करने वाला बजट – दीपक बैज
इस बार बजट को लेकर सियासी बयानबाजी शुरु हो चुकी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कल पेश होने वाले बजट पर निशाना साधा है. उन्होने बजट पेश होने से पहले ही बजट को प्रदेश को बर्बाद करने वाला बजट बताया है.
हर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान
राज्य का बजट ही किसी प्रदेश के विकास का रोडमैप होता है. बजट में हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा जाता है. जिससे प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ सके. छत्तीसगढ़ को 25 साल पूरे हो गए है. इन 25 सालों में मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है. कई बड़ी सौगातों के साथ ही रोजगार के नए नए अवसर खुले है. हर साल राज्य के बजट का आकार बड़ा होता गया है. इस बार भी यही कहा जा रहा है कि राज्य के बजट का आकार पिछले साल की तुलना में बड़ा ही होगा. जिसमें हर वर्ग के लिए सौगात होगी. हालांकि प्रदेश के बजट पेश होने से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर सरकार की ओर से भी पलटवार किया गया. प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.