CG Budget Session: दीपक बैज के घर की रेकी पर विपक्ष का हंगामा, पूरे दिन के लिए सदन का किया बहिष्कार

CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. दीपक बैज की घर की रेकी के मामले में विपक्ष बिफरा. सदन में जमकर नारेबाजी की. फिर दिन भर के लिए सदन का बहिष्कार कर दिया.
CG Assembly Budget Session

विधानसभा

CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. दीपक बैज की घर की रेकी के मामले में विपक्ष बिफरा. सदन में जमकर नारेबाजी की. फिर दिन भर के लिए सदन का बहिष्कार कर दिया.

कांग्रेस सदन में लगाया रेकी बंद करो का नारा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के रेकी मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए. पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर में रेकी हो रही है. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. विपक्ष ने सदन में रेकी बंद करो का लगाया नारा.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Budget Session LIVE: दीपक बैज की रेकी को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, फिर सदन का किया बहिष्कार

पूरे दिन के लिए किया सदन का बहिष्कार

 नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतंत्र को हत्या की जा रही है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष के यहां आने जाने वालों के साथ रेकी की जा रही है. दंतेवाड़ा में जिला पंचायत और जनपद पंचायत कांग्रेस का बन सकता है. ऐसे में बीजेपी डराने धमकाने का प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस विधायकों ने दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार किया.

🔴CG Budget Session LIVE : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन | Congress | BJP | Vistaar News

बीजेपी डराने का कर रही कोशिश

ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश कार्यालय ED पहुंची है. हमलोग को डराने और बीजेपी जैसा चाहती है वैसा कराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी की सरकार एक ही रास्ते में चलती है.

ज़रूर पढ़ें