CG Budget Session: रमन सिंह ने अजय चंद्राकर को बताया सदन के जसप्रीत बुमराह, तो चरण दास ने भी तारीफ में कही ये बात…
CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च को खत्म हो गया. इस बार के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के विधायक अपने ही मंत्रियों को घेरते नजर आए. जिसमें विधायक अजय चंद्राकर अपने ही सरकार के खिलाफ खूब मुखर हुए. यही वजह है कि बजट सत्र के समापन भाषण में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें सदन का जसप्रीत बुमराह बताया. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी उनकी तारीफ की.
अजय चंद्राकर सदन के जसप्रीत बुमराह – रमन सिंह
डॉ. रमन सिंह ने बजट सत्र के समापन भाषण में कहा कि अजय चंद्राकर हमारे सदन के जसप्रीत बुमराह हैं. जिस प्रकार इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज बुमराह हैं, उनको इन-स्विंग एवं यार्कर डिलीवरी में महारत हासिल है. वैसे ही अजय चंद्राकर हैं. चाहे जो विषय हो, सबमे अपने ज्ञान और अनुभव से विचार रखते है.
ये भी पढ़ें- 24 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का Chhattisgarh दौरा, जानिए उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम
अजय चंद्राकर को मंत्री पद पर होना था – चरणदास महंत
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने सदन में विधायक अजय चंद्राकर की तारीफ की. उन्होंने मंत्रियों को घेरने पर कहा कि चंद्राकर सदन के वरिष्ठ नेता हैं. मंत्री पद पर अजय चंद्राकर को होना था. मंत्री पद नहीं मिला तो मन में दुख है. अजय चंद्राकर से छोटा व्यक्ति मंत्री बनकर जवाब देता है तब उन्हें सहन नहीं होता. दुख अजय चंद्राकर प्रकट करते हैं और उस मंत्री से आक्रोश से बात करते हैं.