CG Cabinet Expansion: साय कैबिनेट विस्तार की तारीख तय! 18 अगस्त को 3 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ, रेस में ये नाम
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार
CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 18 अगस्तर को साय कैबिनेट का विस्तार होना लगभग तय है. यानी इस दिन प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं.
साय कैबिनेट विस्तार
जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को प्रदेश के 3 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. वर्तमान में साय कैबिनेट में 2 मंत्री पद खाली हैं. वहीं, प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात हो रही है. ऐसे में तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.
रेस में ये नाम आगे
नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, महासमुंद जिले की बसना विधानसभा सीट से संपत अग्रवाल और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल का नाम आगे है.
हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं.
#BreakingNews : छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय, ये तीन मंत्री ले सकते हैं शपथ…#Chhattisgarh #Cabinet #expansion #BJP #CMSai #VistaarNews @BJP4CGState @anshikaaadubey @Ravimiri1 @mrigendrabhai pic.twitter.com/QCRw3JqaEv
— Vistaar News (@VistaarNews) August 16, 2025
वहीं, छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या का 12+1 फॉर्मूला है, लेकिन हरियाणा में 13+1 का फॉर्मूला लागू होने के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी यह फॉर्मूला लागू हो सकता है.
केंद्रीय संगठन से मिली मंजूरी
जानकारी के मुताबिक साय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों के नाम के लिए केंद्रीय संगठन से मंजूरी मिल गई है. इस मंजूरी के बाद CM साय के विदेश दौरे से पहले 3 नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण हो सकता है. नए मंत्रियों में जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया है. वर्तमान मंत्रियों को नहीं हटाया जाएगा. इसके अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री भी वैसे ही बने रहेंगे. बता दें कि CM विष्णु देव साय 21 अगस्त को विदेश दौरे पर जा रहे हैं. उससे पहले कैबिनेट विस्तार होना तय माना जा रहा है.