CG Cabinet Expansion: कल सुबह कैबिनेट विस्तार होना तय! नए मंत्रियों की रेस में शामिल सभी विधायकों ने की CM से मुलाकात
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार पर बिग अपडेट
CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में सरगरमी तेज हो गई है. प्रदेश को 19 अगस्त की सुबह 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच जिन विधायकों के नाम रेस में आगे चल रहे हैं वह CM विष्णु देव साय से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. रात करीब 8.30 बजे अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री साय से मिलने के लिए पहुंचे. इसके अलावा आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब भी मौके पर रहे.
CM हाउस पहुंचे मंत्री और विधायक
मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मंत्री और विधायक CM हाउस पहुंचने लगे हैं. 18 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे से विधायक और मंत्री पहुंचे. अंबिकापुर से MLA राजेश अग्रवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, आरंग विधायक गुरु खुशवंत सिंह, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू और पत्थलगांव विधायक गोमती साय मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे.
CM से मिले गजेंद्र यादव और अमर अग्रवाल
वहीं, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल भी CM विष्णु देव साय से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जानकारी के मुताबिक सभी विधायकों से CM साय ने वन-टू-वन अलग-अलग चर्चा की. सभी विधायकों के साथ अलग-अलग कमरे में यह मीटिंग हुई.
Seedhe Mudde Ki Baat | दिल्ली के लिए रवाना हुए विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात#Chhattisgarh #Raipur #RamanSingh #PMModi #SeedheMuddeKiBaat #GyanendraTiwari #VistaarNews @gyanendrat1 @imsrv0001 pic.twitter.com/eBebEABJKw
— Vistaar News (@VistaarNews) August 18, 2025
रेस में ये नाम आगे
नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा का नाम आगे है.
ये भी पढ़ें- अमर अग्रवाल के बाद अब देर शाम राजभवन पहुंचे MLA पुरंदर मिश्रा, बढ़ी सियासी हलचल
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल समेत कई विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. वहीं, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा शाम को पहले ही राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात कर चुके हैं.
हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं.