क्या 19 अगस्त को होने वाली साय कैबिनेट बैठक में 3 नए मंत्री होंगे शामिल? मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर डिप्टी CM साव का बड़ा बयान

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है. इसी बीच 19 अगस्त को मंत्रालय महानदी भवन में साय कैबिनेट की बैठक होने वाली है.
CG News

डिप्टी CM अरूण साव

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के इसी बीच 19 अगस्त को मंत्रालय महानदी भवन में साय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. वहीं इसे लेकर डिप्टी CM अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है.

19 अगस्त को होगी साय कैबिनेट की बैठक

प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही है. वहीं इसी बीच 19 अगस्त मंत्रालय महानदी भवन में 11 बजे साय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. वहीं जानकारी सामने आई थी की 18 अगस्त को प्रदेश के 3 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं, कि साय कैबिनेट की बैठक में 3 नए मंत्री भी शामिल हो सकते है.

कैबिनेट विस्तार पर अरुण साव का बड़ा बयान

इसी बीच डिप्टी CM अरुण साव ने कैबिनेट विस्तार पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है वही कह पाएंगे. उन्होंने 19 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक को लेकर जानकरी दी.

साय कैबिनेट विस्तार

जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को प्रदेश के 3 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. वर्तमान में साय कैबिनेट में 2 मंत्री पद खाली हैं. वहीं, प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात हो रही है. ऐसे में तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.

रेस में ये नाम आगे

नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, महासमुंद जिले की बसना विधानसभा सीट से संपत अग्रवाल और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल का नाम आगे है.

ये भी पढ़े- CG News: कृष्ण जन्माष्टमी पर गौमांस के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिंदू संगठनों में आक्रोश

हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं.

वहीं, छत्तीसगढ़ में भी 90 विधानसभा सीट है. वर्तमान में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या का 12+1 फॉर्मूला है, लेकिन हरियाणा में 13+1 का फॉर्मूला लागू होने के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी यह फॉर्मूला लागू हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें