CG Coal Scam: पीयूष साहू को EOW ने किया गिरफ्तार, निलंबित IAS रानू साहू का भाई है पीयूष

CG Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में EOW की टीम ने निलंबित IAS रानू साहू के भाई को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि EOW के अफसरों ने पीयूष को घर से भागते वक्त दौड़ाकर पकड़ा है.
Chhattisgarh News

पीयूष साहू(रानू साहू के भाई)

CG Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में EOW की टीम ने निलंबित IAS रानू साहू के भाई को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि EOW के अफसरों ने पीयूष को घर से भागते वक्त दौड़ाकर पकड़ा है. इस दौरान EOW की करीब 7-8 लोगों की टीम मौजूद थी.

जानकारी के मुताबिक पांडुका गांव से EOW की टीम ने पीयूष को हिरासत में लिया है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव में एक अनजान व्यक्ति कई दिनों से निगरानी कर रहा था. जब शुक्रवार को पीयूष घर पहुंचा, तो अचानक 1-2 घंटे के अंदर 7-8 लोग गाड़ी से पहुंचे और घर की घेराबंदी कर दी.

ये भी पढ़ें- बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

ED ने 540 करोड़ के कोयला घोटाले का किया खुलासा

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने 540 करोड़ रुपए के कथित कोयला घोटाले का खुलासा किया था. मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी समीर विष्णोई और व्यापारी सूर्यकांत तिवारी सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामला खदानों में लगे ट्रांसपोर्टर और ट्रकों पर अवैध लैवी वसूलने का है. फिर 2 दिसंबर 2022 करीब साढ़े 17 महीने पहले सौम्या चौरसिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद 21 जुलाई 2023 को रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी घर पर ED ने छापा भी मारा था.

इस दौरान करीब चौबीस घंटे की जांच के बाद ED ने 22 जुलाई की सुबह IAS रानू साहू को गिरफ्तार कर लिया था. तब से दोनों जेल में ही हैं. बता दें कि सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है.

ज़रूर पढ़ें