Arun Sao Exclusive Interview: धर्मांतरण और नक्सलवाद के खिलाफ खुलकर बोले डिप्टी सीएम, जानिए कैबिनेट विस्तार के सवाल पर क्या बोले
डिप्टी CM अरुण साव एक्सक्लूजीव इंटरव्यू
Arun Sao Exclusive Interview: अरपा नदी के किनारे 20 जनवरी को Vistaar News के खास प्रोग्राम बिलासपुर की उड़ान ‘अरपा विस्तार सम्मान’ का आयोजन हुआ. छत्तीसगढ़ की ‘न्यायधानी’ के नाम से मशहूर बिलासपुर शहर में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव भी शामिल हुए. महा मंच पर विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ डिप्टी CM अरुण साव ने खुलकर बातें की. उन्होंने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे विस्तार न्यूज चैनल को शुभकामनाएं दीं. इसके बाद सवालों का दौर शुरू हुआ. उन्होंने धर्मांतरण, नक्सलवाद और कैबिनेट विस्तार जैसे तमाम सवालों पर खुलकर जवाब दिया.
धर्मांतरण के मुद्दे पर क्या बोले डिप्टी CM अरुण साव
‘अरपा विस्तार सम्मान’ के महामंच पर विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने डिप्टी CM अरुण साव से धर्मांतरण के मुद्दे पर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘ पहले धर्मांतरण और फिर राष्ट्रांतरण ये प्रक्रिया होती है. जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में धोखे से, डराकर और धमकाकर धर्मांतरण के जरिए छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी को बदलने की जानकारी सामने आई है. प्रदेश सरकार इसे रोकने के ठोस कानून बनाने पर काम कर रही है.’
नक्सलवाद के खिलाफ खुलकर बोले डिप्टी CM अरुण साव
नक्सलवाद के खिलाफ डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नक्सलवाद का उन्मूलन बहुत महत्वपूर्ण है. हिंदुस्तान के सभी राज्यों से ज्यादा छत्तीसगढ़ की क्षमता है, लेकिन नक्सलवाद के कारण जितना निवेश आना चाहिए और विकास होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. प्रदेश सरकार ने फॉरेन इंवेस्टमेंट के लिए काम करना शुरू किया है. नक्सलवाद से उन्मूलन के लिए सुरक्षाबल तो डटकर काम कर रहे हैं. इसके अलावा बस्तर में नियत नेल्ला नार योजना और बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया. ‘
कैबिनेट विस्तार के सवाल पर क्या बोले अरुण साव
‘अरपा विस्तार सम्मान’ के महामंच पर विस्तार न्यूज के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी ने डिप्टी CM अरुण साव से कैबिनेट विस्तार को लेकर भी सवाल किया. इस सवाल के जवाब में अरुण साव ने कहा- ‘मंत्रिमंडल में किसको स्थान देना है ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिका है.’ इसके अलावा तमाम सवालों पर उन्होंने क्या कहा इसके लिए देखें पूरा वीडियो.