CG Election Result: सरगुजा से BJP के चिंतामणि महाराज जीते, कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को हराया
CG Election Result: सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज ने करीब 64503 से अधिक वोट से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शशि सिंह को चुनाव हराया है.
चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस कि शशि सिंह को हराया
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आते हैं जिसमें से 5 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त मिली वहीं सामरी, सीतापुर और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को कांग्रेस के मुकाबले कम वोट मिले. बता दें कि यह तीनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ रहे हैं हालांकि विधानसभा चुनाव में सभी 8 सीटों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सरगुजा लोकसभा सीट में मजबूती के साथ प्रचार प्रसार नहीं किया जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक वोटो से जीत मिली थी वहीं इस बार बेहद कम वोट से जीत हासिल हुई है. राजनीतिक जानकारों की माने तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी उत्साहित नहीं कर पाई और पार्टी के बड़े नेताओं ने भी सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार नहीं किया वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तक डोभी लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र से पारिवारिक वजह से भारत रहे और शशि को किसी बड़े नेता का साथ नहीं मिला इसके बाद भी शशि सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर बीजेपी आगे, बस्तर से कवासी लखमा बड़े अंतर से पिछड़े, महेश कश्यप ने बनाई बढ़त
रामानुजगंज सीट से सबसे बड़ी जीत
सरगुजा लोकसभा सीट में भाजपा को सबसे अधिक वोट रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से मिली है यहां भाजपा को कांग्रेस उम्मीदवार की अपेक्षा 39720 वोट अधिक मिले वही सामरी विधानसभा में कांग्रेस को 1331 वोट अधिक मिले हैं. दूसरी तरफ सीतापुर विधानसभा में भी कांग्रेस को 10307 वोट अधिक मिले। इसके साथ ही प्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस को 711 वोट अधिक मिले। इस तरह सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़त जरूर मिली लेकिन अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और कुल मिलाकर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल की.
बीजेपी को कम वोटों से मिली जीत
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में कल 19.18 लाख से अधिक मतदाता है, जिसमें से 14.53 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया था. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक सरगुजा लोकसभा सीट में भाजपा का कब्जा रहा है और इस बार फिर से भाजपा ने अपनी जीत दोहराई है लेकिन पिछले चार लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा के लिए चुनाव जीतना काफी कठिन दिखा क्योंकि इस चुनाव में भाजपा ने पिछले चार लोकसभा चुनाव की अपेक्षा काफी कम वोटो से जीत हासिल की है.