CG GK: ये थी छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म, जिसमें मोहम्मद रफी ने गाया था गाना

CG GK: छत्तीसगढ़ी में पहली फिल्म 1965 में बनी थी. जिसका नाम था 'कही देबे संदेस' थी. ये फिल्म अनमोल चित्रमंदिर प्रोडक्शन तले बनाई गई थी. इसे बनने में 27 दिन लगे थे. इस फिल्म में कान मोहन और सुरेखा ने मुख्य किरदार थे.
CG GK

छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म

CG GK: आज छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री देश भर में अपनी पहचान बना चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ी में पहली फिल्म 1965 में बनी थी. ये फिल्म अनमोल चित्रमंदिर प्रोडक्शन तले बनाई गई थी, जिसमें मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी.

छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म ‘कही देबे संदेस’

छत्तीसगढ़ी में पहली फिल्म 1965 में बनी थी. जिसका नाम था ‘कही देबे संदेस’ थी. ये फिल्म अनमोल चित्रमंदिर प्रोडक्शन तले बनाई गई थी. इसे बनने में 27 दिन लगे थे. इस फिल्म में कान मोहन और सुरेखा ने मुख्य किरदार थे. इस फिल्म की कहानी सामाजिक रूप से जागरूकता लाने और बुराइयों को दूर करने पर आधारित थी. वहीं फिल्म में जातिगत भेदभाव को खास तौर पर दिखाया गया था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में ‘जनादेश परब’, सरकार के एक साल पूरे होने पर CM साय का बड़ा ऐलान, JP नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मनु नायक ने बनाई थी फिल्म

‘कही देबे संदेस’ फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर तीनों ही मनु नायक थे. मनु नायक का जन्म रायपुर में हुआ था, लेकिन बाद मे वो मुंबई चले गए थे. फिर उन्होंने छत्तीसगढ़ी में फिल्म बनाने की सोची और इस तरह कही देबे संदेस का निर्माण किया.

ये भी पढ़ें- Durg News: 80 साल की बुजुर्ग मां ने अपने बेटे को जंजीरों से बांधा, जानिए क्या रही मजबूरी….

मोहम्मद रफी गाया था गाना

बता दें कही देबे संदेस में उस समय के दिग्गज कलाकार जैसे मोहम्मद रफी, महेंद्र कपूर, मन्ना डे, सुमन कल्याणपुर ने काम किया था. फिल्म के गीत काफी मशहूर हुए थे. फिल्म के गीतों में संदेस दिए जाने के कारण ही फिल्म का नाम कही देबे संदेस रखा गया था. इस पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ने खूब नाम कमाया था. कहते हैं कि फिल्म को इंदिरा गांधी ने भी देखा था और तारीफ भी की थी.

ज़रूर पढ़ें