CG IAS Transfer: नम्रता जैन बनाई गईं रायपुर की अपर कलेक्टर, 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
फाइल इमेज
CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. एक साथ 5 IAS अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है. IAS नम्रता जैन रायपुर की अपर कलेक्ट बनाई गईं हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. देखें लिस्ट-
5 IAS अधिकारियों के तबादले
- IAS नम्रता जैन रायपुर की अपर कलेक्ट बनाई गईं
- IAS हेमंत नंदनवार होंगे महासमुंद जिला पंचायत CEO
- IAS मुकुंद ठाकुर होंगे सुकमा जिला पंचायत CEO
- IAS नम्रता चैबे होंगी बीजापुर जिला पंचायत CEO
- IAS प्रखर चंद्राकर होंगे गरियाबंद जिला पंचायत CEO
जारी आदेश के मुताबिक
IAS नम्रता जैन (2019), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सुकमा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर कलेक्टर, जिला रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.
IAS हेमंत रमेश नंदनवार, (2020), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बीजापुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, महासमुंद के पद पर पदस्थ किया गया है.
IAS मुकुंद ठाकुर, (2020), उप सचिव, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा किसान कल्याण विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सुकमा के पद पर पदस्थ किया गया है.
IAS नम्रता चौबे, (2022), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सरायपाली, जिला-महासमुंद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बीजापुर के पद पर पदस्थ किया है.
IAS प्रखर चंद्राकर, (2022), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सारंगढ़, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार प्रशासनिक सर्जरी है. एक के बाद एक अलग-अलग विभागों में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर किया जा रहा है.