CG Industry Conclave: दंतेवाड़ा में बनेगा रिसर्च पार्क, CM साय बोले- स्किलिंग और युवाओं के रोजगार पर होगा विशेष ध्यान

CM विष्णु देव साय
CG Industry Conclave: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आईआईटी भिलाई और छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में शामिल हुए.मुख्यमंत्री ने विकसित छत्तीसगढ़ 2047 कार्यक्रम को संबोधित किया. उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य की औद्योगिक नीति के संबंध में जानकारी दी.साथ ही प्रदेश में निवेश के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ धनी राज्य है, यहां खनिज संसाधनों की पर्याप्त मात्रा है.विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका रहने वाली है.
दंतेवाड़ा में बनेगा रिसर्च पार्क
आईआईटी भिलाई एंड छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कान्क्लेव में दंतेवाड़ा में रिसर्च पार्क की स्थापना के लिए आईआईटी भिलाई और दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के मध्य एमओयू भी संपादित किया गया. यह कॉन्क्लेव शिक्षा जगत के सहयोग से क्षेत्रीय उद्योगों की तकनीकी उन्नति और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.
CM विष्णु देव साय ने किया संबोधित
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मुझे हार्दिक खुशी है कि आईआईटी भिलाई द्वारा ‘विजन विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज कान्क्लेव किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसे साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. हम सबको मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ के लिए योगदान देना है.
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ हर लिहाज से समृद्ध है. यहां वन संपदा और खनिज संसाधन भरपूर हैं. हमारा प्रदेश ‘धान का कटोरा’ कहलाता है और यहां के किसान मेहनतकश हैं.
विजन 2047 डॉक्यूमेंट और नई औद्योगिक नीति 2024-30 लागू
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ के लिए राज्य सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 तैयार किया है और नई औद्योगिक नीति 2024-2030 लागू की गई है. इस नीति में सभी वर्गों को विकास में भागीदार बनाया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगजन सहित अन्य वर्गों को विशेष सहूलियत दी गई है. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष फोकस है. बीस्पोक पॉलिसी और सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस नई नीति को लेकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
निवेशकों की बढ़ती रुचि, मिले 3700 करोड़ के प्रस्ताव
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि निवेशक अब छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हाल ही में बंगलुरु में आयोजित इन्वेस्ट कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।नई दिल्ली और मुंबई में भी इन्वेस्ट कनेक्ट मीट आयोजित की गई, जिनमें निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उत्साह दिखाया है.
ग्रीन एनर्जी, टेक्सटाइल और आईटी सेक्टर में बढ़ते कदम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ग्रीन एनर्जी पर विशेष जोर दे रहे हैं।छत्तीसगढ़ सरकार भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।इसके साथ-साथ टेक्सटाइल और आईटी क्षेत्र में भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि औद्योगिक विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ तीव्र गति से आगे बढ़ेगा.
स्किलिंग पर विशेष ध्यान, युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ कौशल उन्नयन पर भी राज्य सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है, ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.
इस अवसर पर आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर राजीव प्रकाश, सीआईआई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय जैन, अमर परवानी, आईआईटी भिलाई के प्रोफेसर व छात्रगण सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.