CG Liquor Scam: ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे से 8 घंटे तक की पूछताछ, लखमा बोले- विधानसभा में सवाल पूछना भारी पड़ा

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा से सुबह 11 बजे से ED लगातार पूछताछ कर रही थी. ये पूछताछ 8 घंटे तक चली. जिसमें शराब और संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे गए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना भारी पड़ा गया.
CG Liquor Scam

पूर्व मंत्री कवासी लखमा

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा से सुबह 11 बजे से ED लगातार पूछताछ कर रही थी. ये पूछताछ 8 घंटे तक चली. जिसमें शराब और संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे गए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना भारी पड़ा गया.

विधानसभा में सवाल पूछना भारी पड़ा – कवासी लखमा

ED ने कवासी लखमा और हरीश लखमा से 8 घंटे तक पूछताछ की. वहीं पूछताछ के बाद कवासी लखमा बाहर आए और मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि शराब और संपत्ति से जुड़े सवाल पूछे गए. बड़े बेटे और बहू के संपत्ति का ब्योरा देने के लिए समय मांगा है. उन्होंने कहा कि मैं कानून व्यवस्था मानने वाली पार्टी कांग्रेस से हूं.

कवासी लखमा ने भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा सवाल पूछना मुझ पर भारी पड़ गया. उन्होंने कहा कि जो कागज मांगे थे वह कागज जमा किया. कुछ बातें सब लोगों ने पूछे उसका जवाब दिया. कुछ कागज बचा है, उसके लिए और कुछ दिन का समय मांगा हूं. मेरी बेटी, मेरी पत्नी की संपत्ति का ब्योरा दिया. अभी बड़े बेटे बहू का देना है. कोई बदतमीजी नहीं हुआ है. चाय नाश्ते के लिए पूछ रहे थे, लेकिन कोई परेशानी नहीं हुई.

मैं घोटाले को कबूल नहीं कर रहा

किसी के नाम लेने के दबाव पर कहा- अंदर की कोई भी बात सार्वजनिक करना अच्छा नहीं. उन्होंने कहा कि जानबूझकर बीजेपी ने चार दिन के विधानसभा में बस्तर के गरीबों का आवाज उठाया. जब एक बार बस्तर जल रहा था सलवा जुडूम के समय भी मैं लड़ाई लड़ा. हजारों आदिवासी आंध्र तेलंगाना भगाएं. इस प्रकार अभी बस्तर सुरक्षित नहीं है. मैं गरीब व्यक्ति हूं आदिवासी आदमी हूं. आदिवासी युवतियों के लिए संविधान में कानून है. उनकी आवाज उठाना. उसी से नाराज होकर भाजपा ने मुझे परेशान करने के लिए मुझ पर जो आरोप लगा है. वह सरकार और बीजेपी के कारण लगा है मुझे परेशान किया जा रहे हैं. इसकी लड़ाई अंतिम तक लड़ूँगा. जब तक जिंदा रहूंगा आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा. मैं घोटाले को कबूल नहीं कर रहा हूं, लेकिन जांच हो रहा है अधिकारी अंदर है.

ये भी पढ़ें- कौन थे बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर? जिनकी सेप्टिक टैंक में मिली डेड बॉडी, न्यू ईयर की शाम अचानक हुए थे लापता

ED ने 28 दिसंबर को मारा था छापा

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोंटा के विधायक कवासी लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के OSD जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जिसका ED ने खुलासा किया था.

डिजिटल उपकरण समेत कई सबूत हुए थे बरामद

ईडी ने 28 दिसंबर की छापेमार कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. ED ने  एक्स पर किए अपने पोस्ट में बताया कि कवासी लखमा के ठिकानों पर की गई तलाशी अभियान में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने के साथ कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गई है. जिनके आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं. बता दें कि ये पूरा मामला शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है.

ज़रूर पढ़ें