CG Liquor Scam: भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया को EOW ने किया गिरफ्तार, दुर्ग में 8 जगहों पर की छापेमारी
विजय भाटिया
CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में EOW और ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में टीम ने 8 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. जिसमें से दुर्ग भिलाई में कार्रवाई चल रही है. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में EOW ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया को गिरफ्तार किया है. वहीं ACB-EOW की टीम ने भिलाई, नेहरू नगर में छापेमारी की है. सुबह 6 बजे से ही जांच टीम विजय भाटिया के घर में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के युवाओं के लिए खुशखबरी! जल्द 5000 शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, तैयारी शुरू
ACB/EOW ने दी जानकारी
शराब घोटाला मामले में की कई छापेमारी के बाद ACB/EOW ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने आरोपी विजय भाटिया की गिरफ़्तारी की पुष्टि की. इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई के 8 जगहों पर छापेमारी पर पूरी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- सिगरेट पीने वाले दोस्तों से बनाएं दूरी, इनके साथ खड़े रहने से भी हो सकती है मौत
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए काे शरब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है. ED ने इस घोटालेम में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया.
आरोप हैं कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ. इस बात की जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी. घोटाला के दौरान कमीशन का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई अब भी जारी है.