CG Liquor Scam: ED ऑफिस पहुंचे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूछताछ से पहले सरकार पर साधा निशाना, जानबूझकर फंसाने का लगाया आरोप

CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामला में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से ED आज पूछताछ करेगी. जिसके लिए कवासी लखमा ED ऑफिस पहुंचे है, वहीं पूछताछ के पहले लखमा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाया है. बता दें कि कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना बनी है.
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा

CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामला में पूर्व मंत्री कवासी लखमा से ED आज पूछताछ करेगी. जिसके लिए कवासी लखमा ED ऑफिस पहुंचे है, वहीं पूछताछ के पहले लखमा ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने जानबूझकर फंसाने का आरोप लगाया है. बता दें कि कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना बनी है.

सरकार जानबूझकर फंसाने का कर रही काम – कवासी लखमा

ED की पूछताछ के लिए जाने के पहले कवासी लखमा ने सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर फ़साने का काम कर रही है. जब तक मेरी सांस रहेगी बस्तर का आवाज़ उठाउंगा. विधानसभा में मैंने बस्तर की आवाज़ उठाई. इस वजह से इस तरह की कार्रवाई हो रही है. लगातार चुनाव जीत रहा हूं. बीजेपी का ना ज़िला पंचायत जीत पाई ना ही नगर पंचायत. इसी वजह से मुझे दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: मध्य प्रदेश के 36 जिलों में आज अलर्ट, दिल्ली में कंपकंपाएगी शीतलहर

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले में बुरे फंसे Kawasi Lakhma, ED ने कसा शिकंजा! Vistaar News

मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, राजनीतिक है

उन्होंने आगे कहा कि बस्तर की जनता मेरे बारे में सब जानती है. 25 साल से एमएलए हूं 6 एकड़ जमीन है. मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, राजनीतिक है. राजनीति के कारण मुझे फंसाने का काम किया जा रहा है, कानून का पूरा साथ दूंगा. कोरोना के समय रामायण देख रहा था, राम भगवान के पिताजी दशरथ शिकारी अंधे को मारा था, उसका परिणाम उसको भुगतना पड़ा था. इस प्रकार मैं कवासी लखमा अनपढ़ और अंधा आदमी हूं, गरीब और निर्दोष आदमी हूं. जो भी परेशान करेगा ऊपर वाला उसको भी नहीं छोड़ेगा. उन्होंने ने ED की कार्रवाई पर कहा कि विधानसभा का कागजात और मोबाइल जप्त किया है. नगद पैसा फूटी कौड़ी नहीं मिला है. आरोप कुछ का लगा सकते हैं, सच्चाई झुक नहीं सकता है. कानून जो करेगा उसका सम्मान करेंगे, उससे बाहर नहीं जाऊंगा.

ED ने 28 दिसंबर को मारा था छापा

बता दें कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोंटा के विधायक कवासी लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के OSD जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जिसका ED ने खुलासा किया था.

ज़रूर पढ़ें