CG Local Body Election: रायपुर, बिलासपुर और बलरामपुर में EVM खराब, घर लौटे मतदाता, निकाय चुनाव के लिए वोटिंग प्रभावित

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान किए जा रहे हैं. इस बीच अलग-अलग जिलों में कई पोलिंग बूथ पर EVM खराब होने से वोटिंग प्रभावित हो गई है.
cg_nikay_chunav

पोलिंग बूथ पर EVM खराब

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, बलरामपुर और रायगढ़ जिले में EVM में खराबी होने से मतदान प्रभावित हो गया है. कई पोलिंग पर देरी से वोटिंग शुरू हुई तो कई जगहों पर सुबह 9 बजे तक मतदान शुरू ही नहीं पाया. EVM नहीं चलने की वजह से मतदाता निराश होकर बूथ से लौट गए.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025

छत्तीसगढ़ में ‘शहर की सरकार’ के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदाता वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.

वोटिंग के बीच EVM खराब

शहर की जनता अपने महापौर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए वोटिंग करने पोलिंग बूथ पहुंच रही है. इस बीच राज्य के अलग-अलग जिलों में कई जगहों पर EVM खराब हो गई. इस वजह से मतदाता निराश हो गए.

रायपुर में EVM खराब

रायपुर के सुंदर नगर स्थित कॉन्वेंट स्कूल में पोलिंग बूथ पर EVM में सुबह-सुबह खराबी आ गई. इस कारण 8 बजे मतदान शुरू नहीं हो पाया और मतदाता निराश होकर लौट गए.

रायगढ़ में भी EVM खराब

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के दौरान रायगढ़ के संजय मैदान रामभाठा कैलाशनाथ काजटु स्कूल पोलिंग बूथ में EVM खराब हुई. कंट्रोल यूनिट मशीन में खराबी आने के कारण मतदान प्रभावित हुआ. जानकारी के मुताबिक 61 वोट पढ़ने के बाद मशीन खराब हुई.

बिलासपुर से भी शिकायत आई सामने

बिलासपुर में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 नंबर में EVM में खराबी की वजह से 8:30 बजे आधे घंटे की देर से मतदान शुरू हुआ. इसके अलावा वार्ड नंबर 44 के बूथ 319 में EVM में खराबी आई.

बलरामपुर में EVM खराब

बलरामपुर की नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में मतदान चालू होने के बाद EVM खराब हो गई. EVM में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान रुक गया. मतदाताओं की भीड़ लगी रही.

कांकेर में रुकी वोटिंग

कांकेर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 बरदेभाटा वॉर्ड में EVM खराब हो गई. आधा घंटे से अधिक समय से मशीन खराब होने के कारण मतदान रुक गया और पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई.

ज़रूर पढ़ें