CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में 72.19% हुई वोटिंग, बिलासपुर में सबसे कम हुआ मतदान, जानें कब आएगा निकाय चुनाव का रिजल्ट

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई. अब निकाय चुनाव के लिए मतदान के फाइनल आंकड़ें जारी हो गए हैं. जानें किस जिले में सबसे कम और कहां सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. साथ ही रिजल्ट कब जारी होगा.
cg_local_body_election

छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से हर जगह मतदान संपन्न हुआ. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदाताओं ने बढ़चढ़कर वोट किया. प्रदेश ने नगरीय निकाय चुनाव के कुल 72.19% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा कोरिया जिले में वोट प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम मतदान प्रतिशत बिलासपुर में दर्ज हुआ.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025

छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई. राज्य की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए कुल 72.19 प्रतिशत वोटिंग हुई. पुरुषों ने 73.07% मतदान किया, जबकि महिलाओं के वोटिंग का आंकड़ा 71.66% दर्ज हुआ.

कोरिया में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सबसे ज्यादा 84.97% वोटिंग हुई. यहां पुरुषों ने 85.47% और महिलाओं ने 84.49% महिलाओं ने मतदान किया.

बिलासपुर में सबसे कम मतदान

बिलासपुर जिले में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ. बिलासपुर में कुल 51.37% वोटिंग हुई. यहां 52.48% पुरुषों और 50.30% महिलाओं ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें- CG Local Body Election: इधर हो रही थी वोटिंग, उधर दिन दहाड़े पुलिस सुरक्षा के बीच रायपुर में हो गई 60 लाख की डकैती

देखें कहां कितनी हुई वोटिंग

CM साय ने जनता का जताया आभार

निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने X पर लिखा- ‘नगरीय निकाय चुनाव – 2025 के अंतर्गत प्रदेश के नगर पालिक निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान में सामने आए रुझानों से पता चल रहा है कि जनता ने “अटल विश्वास पत्र” के संकल्प पर पूर्ण विश्वास करते हुए, नगरीय निकायों के समुचित विकास की संकल्पना में हमारा साथ दिया है, जिसकी बदौलत भारतीय जनता पार्टी प्रचंड विजय हासिल करेगी. लोकतंत्र के इस महोत्सव में सहभागी सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक आभार.’

कब आएगा रिजल्ट?

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. उस दिन EVM में कैद सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

ज़रूर पढ़ें