CG Local Body Election: BJP ने 26 बागी कार्यकर्ताओं की सदस्यता की रद्द, अरुण साव बोले- अनुशासन तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल तेज है. इसी बीच टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी-कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ रही थी. जिस पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 बागी कार्यकर्ताओं को निष्काषित कर दिया है.
cg local body election

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल तेज है. इसी बीच टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी-कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ रही थी. जिस पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 बागी कार्यकर्ताओं को निष्काषित कर दिया है.

बीजेपी ने 26 बागी कार्यकर्ताओं पर लिया बड़ा एक्शन

निकाय चुनाव के पहले BJP ने बागियों पर बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने 26 बागी कार्यकर्ताओं की सदस्यता रद्द कर दी है. बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है.

अनुशासन तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई – अरुण साव

वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बीजेपी अनुशासन के नाम से जानी जाती है. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित रहने के आदी हैं, कुछ स्थानों पर जो परिस्थितियों बनी थी,उस पर पार्टी के निर्णय के विपरीत जो गए हैं, उन पर कार्रवाई होगी. जो पार्टी के खिलाफ जाएगा अनुशासन तोड़ेगा बीजेपी उसे पर संज्ञान लेकर और कार्रवाई करेगी.

ज़रूर पढ़ें