CG Local Body Election: BJP ने चाय बेचने वाले को दिया मेयर का टिकट, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी 10 नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है. इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
cg local body election

जीवर्धन चौहान

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी 10 नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए है. इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी ने चाय बेचने वाले को बनाया अपना प्रत्याशी

बीजेपी ने महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है रायगढ़ नगर निगम के लिए जीवर्धन चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जीवर्धन चौहान रायगढ़ शहर के मिनीमाता चौक के पास चाय की दुकान लगाते हैं, 1996 में भाजपा के सदस्यता लेने के बाद वार्ड अध्यक्ष के साथ युवा मोर्चा में कई पदों के रहने के साथ एल्डरमैन भी रह चुके हैं, भाजपा के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान का कहना है कि, संगठन और संघ में लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं, और मुझे जो भी काम दिया जाता है उसे बखूबी से निभाता हूं, दिन भर में ₹1200 के चाय बेच लेता हूं महीने में 14 -15000 रुपए कमाई हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: मेयर टिकट बांटते ही कांग्रेस में कलह, नाराज कांग्रेस नेता कल भरेंगे नामांकन, पूजा विधानी बोली- इससे होगा फायदा

जीवर्धन ने ओपी चौधरी का जताया आभार

जीवर्धन चौहान ने ओपी चौधरी जी को धन्यवाद है कि उन्होंने एक चाय बेचने वाले को इस काबिल समझा मैंने कभी कल्पना भी नहीं किया था, वोटरों को मुफ्त में चाय पिलाने के बात भी कह रहे हैं साथ ही रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतने का दावा भी कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें