CG Local Body Election: डिबेट में मंच पर ही भिड़ गए मेयर प्रत्याशी, कांग्रेस ने लगाया ढोंग का आरोप, BJP ने किया पलटवार

CG Local Body Election: चिरमिरी नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी डिबेट के मंच पर ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने BJP पर ढोंग करने का आरोप लगा दिया.
chirmiri_mayor_ki_chair

चिरमिरी मेयर की चेयर डिबेट शो

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में मेयर और वार्ड प्रत्याशी जन-जन तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान चिरमिरी में नगर निगम के BJP-कांग्रेस प्रत्याशी डिबेट के मंच पर ही आपस में भिड़ गए. कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल ने BJP पर ढोंग करने का आरोप लगाया. इसके जवाब में BJP प्रत्याशी रामनरेश राय ने भी पलटवार किया.

कांग्रेस प्रत्याशी बोले- ‘ढोंग कर रही BJP’

चिरमिरी में नगर निगम चुनाव मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस, BJP और दो निर्दलीय प्रत्याशी एक डिबेट के लिए मंच पर थे. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘BJP साम, दाम, दंड और भेद के आधार पर यह चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन कांग्रेस साल 2018 से लेकर 23 तक इनके सेवक और परिवार के सदस्य के रूप में काम करती आई हैं. BJP का 14 महीने का ढोंग है.’

BJP प्रत्याशी ने किया पलटवार

इस आरोप पर पलटवार करते हुए BJP प्रत्याशी रामनरेश राय ने कहा- ‘ये गलत आरोप हैं. ये पूर्व विधायक रहे हैं. उनकी पत्नी चिरमिरी नगर पालिका में महापौर रह चुकी हैं. विधानसभा चुनाव 2023 के समय विनय जायसवाल ने टिकट की दावेदारी की थी. उन्होंने अपने ही नेता चंदन यादव पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था और कहा था कि वह 7 लाख रुपए लेकर टिकट ले रहे हैं. बाद में लिखित में माफी मांगी थी.’

मेयर की चेयर शो

छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में जनता शहर की सरकार किसे चुनना चाहती है इसके लिए विस्तार न्यूज अपना खास शो ‘मेयर की चेयर’ कर रहा है. विस्तार न्यूज की टीम प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में पहुंचकर जनता और प्रत्याशियों से सीधे बात कर रही है.

ये भी पढ़ें- प्यार के महीने ‘फरवरी’ में छत्तीसगढ़ में घूमने की 5 बेस्ट जगहें

चिरमिरी नगर निगम

चिरमिरी नगर निगम में वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. यहां से कांग्रेस पार्टी समर्थित कंचन जायसवाल महापौर हैं. चिरमिरी नगर पालिक निगम की वर्तमान में जनसंख्या 75 से 80 हजार के बीच है. यहां कुल 40 वार्ड हैं. पिछले चार चुनाव में यहां दो बार कांग्रेस, एक बार भाजपा और एक बार निर्दलीय महापौर की जीत हुई है.

बता दें कि चिरमिरी नगर पालिक निगम के 40 वार्ड में से कांग्रेस के 22 पार्षद हैं तो BJP के 16 और निर्दलीय 2 पार्षद हैं.

ज़रूर पढ़ें