CG Local Body Election: CM विष्णु देव साय की मतदाताओं से अपील, कहा- विकास के लिए करें मतदान
सीएम विष्णु देव साय
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव हो रहा है. इसके लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. वहीं CM विष्णु देव साय ने मतदाताओं से वोट डालने के लिए अपील की है.
विकास के लिए मतदान करें – CM विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है. सभी भाई-बहन विकास के लिए मतदान करें.
जनता गारंटी पर भरोसा जताएगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव के रुझानों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छी स्थिति है. नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है. सरकार ने गारंटी को पूरा किया, जनता गारंटी पर भरोसा जताएगी.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025
छत्तीसगढ़ में ‘शहर की सरकार’ के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदाता वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.