छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बिना लड़े चित हुए कांग्रेस के 5 पार्षद और एक मेयर

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बिना लड़े ही कांग्रेस के 5 पार्षद और एक मेयर प्रत्याशी चित हो गए हैं.
cg_local_election

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी पूरा दम लगा रहे हैं. इस बीच राज्य में बिना चुनाव लड़े ही कांग्रेस के 5 पार्षद और 1 मेयर हार गए हैं. दरअसल, इन सभी का नामांकन पत्र किसी न किसी वजह से रद्द हो गए हैं. ऐसे में अब इन जगहों पर बिना कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव होगा.

इस नगर निगम के लिए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द

धमतरी नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन खारिज हो गया है. बता दें कि BJP प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा के निर्वाचन निर्देशक कविंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. दरअसल, निगम में महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का अनुबंध ठेकेदारी का था. प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में हित लेने वाला महापौर की दावेदारी नहीं कर सकता है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी निगम में कर ठेकेदारी चुके हैं. ऐसे में आपत्ति साबित होने पर उनका नामांकन रद्द किया गया था.

पार्षद प्रत्याशी का नामांकन खारिज

सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नीलम यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है. उनका नामांकन जाति प्रमाण पत्र के आधार पर खारिज किया गया. इसके अलावा बिलासपुर नगर निगम के वार्ड 13 से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार श्याम पटेल द्वारा नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र नहीं दाखिल नहीं करने पर रद्द कर दिया गया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नाम

इस बीच दुर्ग नगर निगम में वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी मीरा सिंह ने नामांकन वापस लेने के अंतिम समय में अपना नाम वापस ले लिया. इसके अलावा कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका के वार्ड-18 से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश कुमार ने भी अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया.

ये भी पढ़ें- प्यार के महीने ‘फरवरी’ में छत्तीसगढ़ में घूमने की 5 बेस्ट जगहें

जमा नहीं किया नामांकन पत्र

कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस प्रत्याशी सीता पटेल ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया, जिस कारण यहां से कोई कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में नहीं खड़ा हो पाया.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव

छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव का रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा.

ज़रूर पढ़ें