CG Local Body Election: मतदान के दिन इन जगहों पर रहेगी छुट्टी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ निकाय और पंचायत चुनाव
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसमें अब कुछ ही घंटे रह गए है. इसमें कुल 173 नगरीय निकायों में वोटिंग होनी है, जिसमें 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका परिषद शामिल हैं. चुनाव को लेकर कल सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.
मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए सार्वजनिक छुट्टी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है. इसमें कहा गया है कि 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी होगी.
इन 10 नगर निगमों में होगा चुनाव
इस चुनाव के लिए कुल 5982 केंद्रों पर वोटिंग होनी है. छत्तीसगढ़ में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं. उसमें जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल हैं.
मतदान के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी
मतदान के लिए एक फोटो ID(परिचय पत्र, बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र) अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- Bilaspur: निकाय चुनाव के पहले वोटरों को पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़े गए BJP प्रत्याशी, Video वायरल
वोटर पर्ची ऐसे करें डाउनलोड
वहीं अगर आपके घर पर वोटर पर्ची नहीं पहुंची, तो उसे छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in से मतदान केंद्र की डिटेल और ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.