CG Naxal Encounter: सहादत को सलाम! पहले नक्सली थे अब नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद

CG Naxal Encounter: बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया, "बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हमारे एक जवान राजू ओयाम की शहादत हुई है. पूर्व में राजू ओयाम माओवादी संगठन से जुड़े थे.
cg naxal attack

शहीद राजू ओयाम

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए शहीद जवान के राजू ओयाम को न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद बस्तर IG सुंदरराज पी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि शहीद राजू ओयाम को लेकर बताया कि वो पहले नक्सली संगठन से जुड़े थे और अब नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए.

पहले नक्सली थे अब नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद – सुंदरराज

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया, “बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हमारे एक जवान राजू ओयाम की शहादत हुई है. पूर्व में राजू ओयाम माओवादी संगठन से जुड़े थे. 2020 में उन्होंने माओवादी संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया. उसके बाद पिछले 5 वर्षों में वे कई सफल नक्सल अभियानों में शामिल रहे. कल उनकी शहादत हो गई.”

शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई

बीजापुर के नई पुलिस लाइन में शहीद जवान राजू ओयाम को अंतिम सलामी दी गई. कल नक्सलियों से लोहा लेते राजू ओयाम की मौत हुई थी.

गृह ग्राम बोगड़ा में होगा अंतिम संस्कार

DRG के शहीद जवान का नाम राजू ओयामी है. जो भैरमगढ़ ब्लॉक के बोगड़ा का रहने वाला है. शहीद जवान को बीजापुर न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. उसके बाद गृह ग्राम बोगड़ा रवाना किया जाएगा. बता दें कि सालभर पहले इसी जवान का भाई क्रॉस फायरिंग में मारा गया था.

कल 30 नक्सली हुए थे ढेर

बीजापुर और कांकेर में हुए दो नक्सल एनकाउंटर में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है. बीजापुर मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. बीजापुर में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. कांकेर एनकाउंटर में अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल पर अभी सर्चिंग जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें