CG News: चरणदास महंत के बयान से कांग्रेस में खलबली, अब भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात
टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल
CG News: छत्तीसगढ़ में नगरिया निकाय चुनाव होने वाले है. इसी बीच प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव के नेतृत्व चुनाव लड़ने की बात कही. इससे कांग्रेस में भूचाल आ गया है. बीजेपी इस मामले में कांग्रेस को घेर रही है, वहीं अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
TS सिंहदेव की अगवाई लड़ेंगे विधानसभा चुनाव – महंत
नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान अंबिकापुर में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सब साथ पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव की अगवाई में चलेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
प्रदेश में ये अधिकार किसी के पास नहीं – भूपेश बघेल
चरण दास महंत के इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा में कहा कि महंत जी बड़े नेता है उनकी यदि बात खड़गे जी या वेणुगोपाल जी से बात हुई होगी तो मुझे पता नहीं उनको बोलने के लिए अधिकृत किए होगे तो पता नहीं. लेकिन ऐसे मामले पर हाई कमान फैसला लेता है, प्रदेश में ये अधिकार किसी के पास नहीं है.
सभी नेता मिलकर करेंगे काम – TS सिंहदेव
वहीं इस मामले में TS सिंहदेव ने कहा कि चुनाव में नेतृत्व कौन करेगा यह हाई कमान तय करेगा. 2028 में सभी नेता मिलकर करेंगे काम, कांग्रेस की सरकार बनाने में योगदान देंगे. महंत जी अंबिकापुर में मुझे बड़े भाई के रूप में देखते हैं.