CG News: रायपुर डकैती मामले में बड़ा खुलासा, करीबी निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

CG News: राजधानी रायपुर के पॉश इलाके खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में 11 फरवरी दिन दहाड़े 60 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था. वहीं आज इस मामले में IG अमरेश मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया.
CG News

10 आरोपी गिरफ्तार

CG News: राजधानी रायपुर के पॉश इलाके खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में 11 फरवरी दिन दहाड़े 60 लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था. वहीं आज इस मामले में IG अमरेश मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया. वहीं पुलिस ने अबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना को पीड़ित के कारीबियों ने अंजाम दिया था.

डकैती में मामले 10 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के पॉश इलाके खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में 11 फरवरी दिन दहाड़े 60 लाख रुपए की डकैती हुई थी. इसे लेकर IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसने करीब 59 लाख रुपए बरामद किए गए है. इसके लिए हज़ारों कैमरों का एनालिसिस किया गया. रिटायर्ड सूबेदार मेजर ने 3 लेयर में डकैती का प्लान बनाया. वहीं पूरी डकैती की सरगना में नेहा त्रिपाठी नाम की महिला का खुलासा हुआ है. रिटायर्ड सूबेदार और आरोपी महिला नेहा त्रिपाठी के मित्रवत संबंध थे.

वोटिंग के दिन हुई थी 60 लाख की डकैती

रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की वारदात हुई. यह डकैती खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में हुई. डकैत कमांडो ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे. बुजुर्गों को पिस्टल अड़ाकर बंधक बना लिया. फिर डराने के लिए नकली इंजेक्शन लगाया. इस दौरान उन्होंने लाल सलाम कहते हुए कहा कि हल्ला किया तो घर को बम से उड़ा देंगे. कार से उतरते हुए 5 डकैत CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। जिसमें एक महिला भी थी. पांचों डकैतों ने प्रेमा वेल्लू (71 साल), रजनी वेल्लू (67 साल) और मनोहर वेल्लू (70 साल) को बंधक बनाकर डकैती की. यह तीनों आपस में भाई-बहन है, साथ रहते हैं और किसी ने शादी नहीं की है.

ये भी पढ़ें- सरगुजा जिला पंचायत चुनाव में परिवारवाद! नेताओं के बेटे- बेटी के साथ पत्नियां और भाई आजमा रहे अपना किस्मत

ये 10 आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. अजय ठाकुर पिता नकुल ठाकुर उम्र 38 साल निवासी ग्राम व पोस्ट मर्रा, तहसील व थाना पाटन जिला दुर्ग। हाल पता – मकान नंबर 18/ए रिसाली सेक्टर थाना सेक्टर 06 भिलाई जिला दुर्ग.
  2. राहुल त्रिपाठी पिता शशिभूषण त्रिपाठी उम्र 43 साल निवासी ग्राम व पोस्ट टाडा बडहलगंज थाना बडहलगंज जिला गोरखपुर (उ.प्र.). हाल पता – एल आई जी 95 फेस 01 दीनदयाल आवास मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव.
  3. नेहा त्रिपाठी पति राहुल त्रिपाठी उम्र 41 साल निवासी ग्राम व पोस्ट टाडा बडहलगंज थाना डहलगंज जिला गोरखपुर (उ.प्र.)। हाल पता – एल आई जी 95 फेस 01 दीनदयाल आवास मनकी थाना सोमनी जिला राजनांदगांव.
  4. देवलाल वर्मा पिता स्व. नरेश कुमार वर्मा उम्र 45 साल निवासी राज वाटिका बी-01 सेमरिया थाना विधानसभा रायपुर.
  5. पुरूषोत्तम देवांगन पिता विश्वनाथ देवांगन उम्र 33 साल निवासी टोडोपार चौक आरामील के सामने ग्राम अमेरा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार.
  6. ए. सोम शेखर पिता स्व. काली प्रसाद उम्र 56 साल निवासी एल.आई.जी. 197 जनता कालोनी सेवा सदन वृद्ध आश्रम के पास गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर. हाल पता – अवंति विहार विजय नगर चौक मकान नंबर/ प्लाट नंबर 1284 थाना खम्हारडीह रायपुर.
  7. शाहिद पठान पिता ताज पठान उम़्र 36 साल निवासी मोहम्मद अली चौक भल्दरपुरा थाना गणेश पेट नागपुर महाराष्ट्र। हाल पता – कलमना बेले नगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना कलमना महाराष्ट्र.
  8. पिंटू सारवान पिता आत्मा राम उम्र 23 साल निवासी देवकर बस स्टैंड के पास थाना देवकर जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़। हाल पता – पेट्रोल पम्प के पीछे बेले नगर थाना कलमना महाराष्ट्र.
  9. मनुराज मौर्य पिता श्री देस राज मौर्य उम्र – 31 साल निवासी उपासना ऑटो पार्टस, मौया काम्प्लेक्स, गुरुनानक चौक तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़.
  10. कमलेश वर्मा पिता स्व. अशोक वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम बडगांव थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर। हाल पता – कबीर नगर तिरंगा चौक थाना कबीर नगर रायपुर.

ज़रूर पढ़ें