CG News: आस्था या अंधविश्वास! 16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर काटकर चढ़ाई अपनी जीभ

CG News: छत्तीसगढ़ के सक्त्ती जिले में भगवान शिव के आगे जीभ काटकर चढ़ाने का मामला सामने आया है. जहां डभरा ब्लॉक के देवरघटा गांव में शिव मंदिर में एक 16 साल की लड़की ने शिवलिंग में अपना जीभ काटकर चढ़ा दिया है.
CG News

लड़की ने चढ़ाया अपना जीभ

परदेशी खुंटे (सक्ती)

CG News: छत्तीसगढ़ के सक्त्ती जिले में भगवान शिव के आगे जीभ काटकर चढ़ाने का मामला सामने आया है. जहां डभरा ब्लॉक के देवरघटा गांव में शिव मंदिर में एक 16 साल की लड़की ने शिवलिंग में अपना जीभ काटकर चढ़ा दिया है.

16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर चढ़ाया अपना जीभ

ग्रामवासी और आसपास के लोग लड़की को देखने के लिये इकठ्ठा होने लगे हैं. देवरघटा के सोंठी पारा स्थित शिव मंदिर में 16 साल की लड़की जो गांव के स्कूल में बायोलॉजी विषय लेकर 11वीं कक्षा में पढ़ती है. बालिका 4 भाई बहनों में सबसे छोटी है. लड़की सुबह 7 बजे के आसपास अचानक शिव मंदिर पहुंची और अपना जीभ ब्लेड से काटकर चढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: छत्तीसगढ़ में डराने वाले हैं, सड़क हादसों के आंकड़े, 1 साल में 6000 लोगों ने गंवाई जान

मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने इलाज कराने से किया मना

लड़की की बहनों ने देखा तो इसकी सूचना अपने परिजनों और गांव के सरपंच को दी. परिजनों ने तत्काल मंदिर को पर्दे से ढक दिया गया गया. ग्रामवासी और आसपास के लोग इसे देखने के लिये उमड़ रहे हैं. इस मामले पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे है. घायल लड़की को परिजन अस्पताल ले जाने के लिए मना कर रहे हैं. अधिकारियों ने ईलाज के लिए परिजनों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन परिजन और गांव वाले मानने को तैयार नही है.

हालांकि की इसपर परिजन गांव के सरपंच व ग्रामीणों का कहना है की अभी बालिका की स्थिति ठीक है, लड़की लगातार पूजा पाठ कर रही है, उसकी तबियत सामान्य बताया जा रहा है. मौके पर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम मौजूद हैं.

ज़रूर पढ़ें