CG News: बालोद में 21 साल की युवती की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

CG News: बालोद जिले के डौंडी थाना इलाके में 21 वर्षीय युवती के संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में महज 24 घंटे के भीतर हत्यारे को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है.
CG News

आरोपी गिरफ्तार

डिलेश्वर देवांगन (बालोद)

CG News: बालोद जिले के डौंडी थाना इलाके में 21 वर्षीय युवती के संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में महज 24 घंटे के भीतर हत्यारे को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है.

28 जनवरी को मिली थी युवती की लाश

28 जनवरी को डौंडी थाना इलाके के नर्राटोला गांव में 21 साल के धनेश्वरी यादव की लाश एक कमरे में मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अफसर सहित डौंडी थाने की टीम मौके पर पहुंची. मृतका के गर्दन पर नाखून के निशान थे जिससे मौत संदेहास्पति प्रतीत हुआ. पुलिस ने लाश का शॉर्ट पीएम करवाया. जिससे संदेह हकीकत में तब्दील हो गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धनेश्वरी की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात स्पष्ट हुई.

पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर धनेश्वरी कि हत्यारे को खोजने में जुड़ गई. आरोपी की खोजबीन के दौरान पुलिस ने गांव में कैंप लगाया और मोबाइल लोकेशन ट्रैस किया. इसी दौरान पुलिस को नर्राटोला गांव के रहने वाले आगेश्वर कुमार पर संदेह हुआ. संदेश के आधार पर पुलिस ने आगेश्वर को हिरासत में लिया और पुलिस की पूछताछ में आगेश्वर ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की.

आरोपी ने गला दबाकर की युवती की हत्या

घटना के दिन 27 जनवरी को मृतका धनेश्वरी के नाना के गांव चिखली में कुछ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जहां अलग-अलग गांव से मेहमान आए हुए थे. जहां जाने के लिए मृतिका धनेश्वरी के पापा संतराम, मृतिका के मामा और आगेश्वर तीनों साथ बैठकर खाना बनाने का सामान लेने गए और उधर से ही शराब दुकान जाकर तीनों ने शराब पिया और चिकन लेकर चिकली से मेहमानों को लेकर नर्राटोला मृतिका के घर आए. इसके बाद सभी मेहमान खाना खाकर वापस लौट गए और आगेश्वर आग सेकने के बहाने मृतिका के घर पर ही रहा. इसी दौरान मृतिका धनेश्वरी की मां को धनेश्वरी पर आगेश्वर द्वारा गलत नियत रखने का संदेह हुआ तो आगेश्वर को उनके घर भेज दिया.

इसके बाद आधी रात लगभग 12 बजे आगेश्वर धनेश्वरी के घर की बाड़ी के रास्ते पर्दा फांदकर कर उनके घर पहुंचा और जिस कमरे में धनेश्वरी सो रही थी वहां दरवाजे को धकेलकर अंदर दाखिल हुआ. जिसके बाद धनेश्वरी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगा. धनेश्वरी ने जब इसका विरोध किया और आवाज लगाने की कोशिश करने लगी तो उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया. बहरहाल पुलिस में मामले में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

ज़रूर पढ़ें