Bijapur में नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, 26 लाख के ईनामी नक्सली समेत 22 ने किया सरेंडर

Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है. जिसके चलते लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे है, इसी बीच बीजापुर में 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमें 26 लाख के ईनामी 4 नक्सली भी शामिल है.
Naxali Surrender

नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxali Surrender: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे है. जिसके चलते लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे है, इसी बीच बीजापुर में 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमें 26 लाख के ईनामी 4 नक्सली भी शामिल है.

बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर में आज 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसमें PLGA बटालियन नंबर 01, तेलंगाना CRC कंपनी-2 के सदस्य, ACM स्तर के माओवादी और 26 लाख के ईनामी 4 माओवादी शामिल हैं.

कल 26 नक्सलियों ने किया था सरेंडर

दंतेवाड़ा में 26 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 03 ईनामी (कुल 4.5 लाख) सहित 26 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर किया. आत्मसमर्पित माओवादियों में 01 आमदई एरिया जनमिलिशिया कमाण्डर, 01 गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 20 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम और डीएकेएमएस सदस्य, 03 केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया और डीएकेएसएस सदस्य, 01 गुड़से आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य के पद पर सक्रिय थे. आत्मसमर्पित माओवादी राजेश कश्यप आमदई एरिया जनमिलिश‌िया कमाण्डर के पद पर सक्रिय था, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 03 लाख रूपये ईनाम है.

ये भी पढ़ें- CG News: कब होगा साय मंत्रिमंडल का विस्तार? CM विष्णु देव ने दिए संकेत

पुनर्वास नीति-2025 से प्रभावित हो रहे नक्सली

बता दें कि आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 के तहत नक्सलियों को पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता, जमीन, और आवास जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इस नीति का उद्देश्य भटके हुए नक्सलियों को हिंसा के रास्ते से हटाकर समाज की मुख्यधारा में लाना है. वहीं नक्सलियों के सरेंडर से सरकार की यह रणनीति प्रभावी साबित हो रही है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों के समन्वित प्रयासों ने इस सफलता को संभव बनाया है. वहीं 2025 में अब तक 179 माओवादियों ने सरेंडर किया है.

ज़रूर पढ़ें