CG News: बेमेतरा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 27 अधिकारियों का तबादला, यहां देखें लिस्ट

CG News: बेमेतरा जिले में कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) ने 27 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इस फेरबदल में 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 16 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं.
CG News

ट्रांसफर

भूपेंद्र साहू (बेमेतरा)

CG News: बेमेतरा जिले में कानून व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) ने 27 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इस फेरबदल में 4 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक और 16 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं. पुलिस प्रशासन के अनुसार, यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टिकोण और रणनीतिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं, जिससे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

इन अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

बेमेतरा पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.

निरीक्षकों के तबादले

• निरीक्षक कृष्णकांत सिंह – रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी बेरला बनाए गए।
• निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा – थाना प्रभारी साजा से थाना प्रभारी खम्हरिया नियुक्त।
• निरीक्षक रोशनलाल टोण्डे – रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी दाढ़ी के रूप में पदस्थ।

उप निरीक्षकों के तबादले

• उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू – थाना प्रभारी बेमेतरा से थाना प्रभारी साजा
• उप निरीक्षक अलील चंद – थाना प्रभारी नांदघाट से थाना प्रभारी नवागढ़
• उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव – थाना प्रभारी दाढ़ी से थाना प्रभारी नांदघाट
• उप निरीक्षक आर.के. कश्यप – थाना नांदघाट से थाना प्रभारी चंदनू
• उप निरीक्षक ओंकार साहू – थाना प्रभारी चंदनू से चौकी प्रभारी खण्डसरा
• उप निरीक्षक राजकुमार साहू – थाना प्रभारी खम्हरिया से चौकी प्रभारी कण्डरका
• उप निरीक्षक मयंक मिश्रा – थाना प्रभारी बेरला एवं प्रभारी सायबर सेल से हटाकर केवल प्रभारी सायबर सेल

सहायक उप निरीक्षकों के तबादले

• सहायक उप निरीक्षक उदलराम ताण्डेकर – थाना बेमेतरा से चौकी प्रभारी देवकर
• सहायक उप निरीक्षक आर.एल. भास्कर – थाना साजा (पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर) से चौकी प्रभारी देवरबीजा
• सहायक उप निरीक्षक संतोष ध्रुव – चौकी प्रभारी देवरबीजा से थाना साजा (पुलिस सहायता केंद्र बिरनपुर)
• सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम – चौकी प्रभारी कंडरका से थाना बेमेतरा
• सहायक उप निरीक्षक योगेश्वर देशमुख – थाना बेमेतरा से थाना नांदघाट
• सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह राजपूत – चौकी प्रभारी खण्डसरा से थाना परपोड़ी
• सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल साहू – थाना नवागढ़ से थाना बेमेतरा
• सहायक उप निरीक्षक रामकुमार दिवाकर – थाना बेमेतरा से रक्षित केंद्र बेमेतरा
• सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल सोनवानी – थाना नांदघाट से रक्षित केंद्र बेमेतरा
• सहायक उप निरीक्षक बहादुर सिंह – रक्षित केंद्र बेमेतरा से थाना साजा
• सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल – चौकी देवकर से थाना बेरला
• सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल बंजारे – थाना परपोड़ी से चौकी देवकर
• सहायक उप निरीक्षक टुमनलाल चतुर्वेदी – रक्षित केंद्र बेमेतरा से थाना साजा
• सहायक उप निरीक्षक अरूण कुमार रावटे – रक्षित केंद्र बेमेतरा से थाना खम्हरिया

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार, बीजापुर में 1 लाख के इनामी समेत 13 नक्सली गिरफ्तार

नई व्यवस्था से पुलिसिंग में आएगी कसावट

बेमेतरा जिले में पुलिस बल की कार्यक्षमता और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ करने के लिए किए गए इस व्यापक फेरबदल से थानों और चौकियों में कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की योजना है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि इस बदलाव से पुलिसिंग में सुधार होगा और जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जाएगा.

प्रशासनिक निर्णय के पीछे की रणनीति

पुलिस विभाग के अनुसार, यह स्थानांतरण जिले की सुरक्षा रणनीति को मजबूत करने के लिए किए गए हैं। इससे पुलिस प्रशासन को बेहतर निगरानी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी.

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि “बेमेतरा जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने और पुलिसिंग को और अधिक सशक्त करने के लिए यह फेरबदल किया गया है. इससे न केवल जिले में कानून व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि नागरिकों को भी अधिक प्रभावी और सुचारू पुलिस सेवा मिल सकेगी.

जनता को मिलेगी बेहतर पुलिस सेवा

इस बदलाव से थानों और चौकियों में पुलिस बल की जवाबदेही बढ़ेगी और जनता को तेजी से न्याय और सहायता मिलने की संभावना भी बढ़ेगी.

ज़रूर पढ़ें