नक्सलियों को ढेर करने वाले 295 पुलिसकर्मियों का हुआ प्रमोशन, विजय शर्मा ने कही बड़ी बात
डिप्टी सीएम विजय शर्मा
CG News: बस्तर के जंगलों में नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. इसके तहत 295 पुलिसकर्मी आउट ऑफ टर्म प्रमोट किए गए है. इसे लेकर पुलिस हेडक्वार्टर से आदेश जारी किया गया है. वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने शौर्य का काम किया है.
नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन
बस्तर के जंगलों में नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. डीजीपी अरुणदेव गौतम ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें अलग अलग जिलों में पदस्थ 295 सिपाहियों, हवलदारों, एएसआई और सब इंस्पेक्टरों को आउट ऑफ टर्म प्रमोट किया गया है.
विजय शर्मा ने कही बड़ी बात
वहीं ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है. विजय शर्मा ने कहा है कि पुलिस कर्मियों के शौर्य और पराक्रम को सम्मानित किया जा सकता है. सुरक्षाबलों के लिए जो भी हो सकता है वो किया जाएगा.