केशकाल घाटी में अब सरपट दौड़ेगी गाड़ी, फोर लेन के लिए 307.96 करोड़ स्वीकृत, विंडों से दिखेगा सुंदर नजारा

CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर 11.380 किलोमीटर लंबाई वाले केशकाल बाईपास को पेव्ड शोल्डर मानक के साथ 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.
CG News

केशकाल घाटी

CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर 11.380 किलोमीटर लंबाई वाले केशकाल बाईपास को पेव्ड शोल्डर मानक के साथ 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.

केशकाल में फोर लेन के लिए 307.96 करोड़ स्वीकृत

राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर 4-लेन केशकाल बाईपास के निर्माण से कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी. खासकर केशकाल घाट खंड के चुनौतीपूर्ण इलाके में बाईपास एक सुगम, भीड़-भाड़ रहित मार्ग प्रदान करेगा, जिससे केशकाल घाट खंड में वर्तमान में अनुभव की जाने वाली यातायात बाधाओं को कम किया जा सकेगा. इससे वाहनों की तेज और अधिक कुशल आवाजाही हो सकेगी.

शहरी क्षेत्रों से भारी यातायात को हटाकर, बाईपास शहरी सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने, प्रदूषण के स्तर को कम करने और दुर्घटना के जोखिम को कम करने में मदद करेगा, जिससे शहर के भीतर पैदल चलने वालों और मोटर चालकों दोनों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

ये भी पढ़ें- Raipur: नगर निगम का नया फैसला, अब खाली डायवर्टेड प्लॉट्स पर लगेगा टैक्स

CM विष्णु देव साय ने जताया आभार

सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा कि- डबल इंजन सरकार में तेजी से हो रहा बस्तर अंचल का विकास माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 पर ₹307.96 करोड़ की लागत से 11.38 किलोमीटर लंबे 4-लेन केशकाल बाईपास के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए आपका छत्तीसगढ़ वासियों विशेष रूप से बस्तर अंचल के निवासियों की ओर से हार्दिक आभार.

ज़रूर पढ़ें